Video: ग्वालियर में चलती कार में खतरनाक स्टंट; एक छत पर खड़ा होकर और दूसरा खिड़की पर बैठकर हाथ पकड़ रहा, पुलिस कर रही तलाश

वीडियो ग्वालियर की शीतला माता मंदिर रोड का बताया जा रहा है. राहगीरों ने चलती कार का वीडियो बना लिया. फिलहाल पुलिस नंबर प्लेट के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
Stunt performance in a moving car in Gwalior.

ग्वालियर में चलती कार में स्टंटबाजी.

Gwalior Car Stunt: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चलती कार में खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सामने आया है. एक युवक कार की छत पर बैठकर स्टंट कर रहा है, जबकि दूसरा युवक खिड़की पर बैठकर आधा बाहर निकला हुआ है और छत वाले साथी का हाथ पकड़ रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है.

राह चलते लोगों ने बनाया वीडियो

पूरा मामला सिरोल इलाके का है. जहां MP07 ZC-6979 नंबर की गाड़ी पर कार सवार युवक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वहीं खुले आम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते देख राह चलते लोगों ने स्टंटबाज युवकों का वीडियो बना लिया. बताया जा रहा है कि कार सवार युवक शीतला माता मंदिर की ओर जा रहे थे. वहीं कार की नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Weather: देश में अगले 11 दिन भीषण गर्मी का अलर्ट; MP-UP में हीटवेव, जानें मौसम का सारा हाल

ज़रूर पढ़ें