Datia को हवाई अड्डे की सौगात, मध्य प्रदेश का 8वां एयरपोर्ट होगा, DGCA ने दिया लाइसेंस
दतिया मध्य प्रदेश का आठवां एयरपोर्ट बना
Datia Airport: मध्य प्रदेश को 8वें एयरपोर्ट के रूप में दतिया हवाई अड्डे (Datia Airport) की सौगात मिली है. नागर विमानन निदेशालय(DGCA) 3सी और VFR श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लाइसेंस दिया गया है. सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बधाई दी है.
प्रधानमंत्री ने किया था लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्तूबर 2024 को दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन किया था. एयरोड्रम के रूप में दतिया एयरपोर्ट को मान्यता मिली है. अब इसका उपयोग आम नागरिकों के लिए किया जा सकेगा. ये इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सतना, खजुराहो के बाद मध्य प्रदेश का 8वां एयरपोर्ट होगा.
ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवाय के घर पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात, बोले- बहुत वीर हो तुम
118 एकड़ में विकसित किया गया है
दतिया एयरपोर्ट को 118 एकड़ में विकसित किया गया है. इसके रनवे की लंबाई 1,810 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है. हवाई अड्डे का टर्मिनल भवन 786 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. इसकी क्षमता 100 यात्री प्रति घंटे की है. एप्रन को दो ATR-72 विमानों के लिए अनुकूलित किया गया है. इसके अलावा यहां एक्स-रे मशीन, आरटी सेट, बैग हैंडलिंग सिस्टम मौजूद रहेगा.
सीएम ने प्रधानमंत्री को दी बधाई
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम मोहन यादव ने लिखा कि हवाई सेवा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को एक और सौगात. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की प्रगति यात्रा में आज एक और अध्याय जुड़ गया. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 118 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित दतिया हवाई अड्डे को 3C/VFR श्रेणी के तहत पब्लिक एयरोड्रम के रूप में लाइसेंस प्रदान किया है.
उन्होंने आगे लिखा कि यह मध्य प्रदेश का 8वां पब्लिक एयरोड्रम हवाई अड्डा होगा, जो सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध होगा. जल्द ही सतना और दतिया हवाई अड्डों का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा. इस सौगात के लिए मध्य प्रदेश, विशेषकर दतिया के नागरिकों की तरफ से आदरणीय प्रधानमंत्री का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद.