भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटे खिड़कियों के शीशे, दहशत में आए यात्री
भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव
Bhopal-Delhi Shatabdi Express: भोपाल के रानी कमलापति (Rani Kamalapati Raileway Station) से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर बुधवार को पथराव हो गया. ये हमला दतिया रेलवे स्टेशन के पास हुआ. इस हमले में किसी यात्री को चोट लगने की खबर नहीं है. पथराव में केवल ट्रेन के शीशों को नुकसान पहुंचा है. रेलवे प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
यात्रियों में दहशत का माहौल
भोपाल के रानी कमलापति से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए बुधवार यानी 11 जून को शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12001) 14 मिनट देरी से रवाना हुई. झांसी रेलवे स्टेशन से निकालने के बाद ट्रेन दतिया रेलवे स्टेशन पहुंची. करीब शाम 7.30 बजे दतिया के पास पथराव हो गया. ट्रेन के कोच नंबर सी-3 पर पथराव हुआ. इससे कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए. इस हमले में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन सभी पैसेंजर दहशत में आ गए.
रेलवे प्रबंधन ने ट्रेन का मुआयना किया
शताब्दी जैसे प्रीमियम ट्रेन पर पथराव के बाद रेलवे प्रबंधन सतर्क हो गया. ट्रेन जब ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंची तो रेलवे प्रबंधन ने ट्रेन का मुआयना किया. रेलवे पुलिस और रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने घटना की जानकारी ली और यात्रियों से सही सलामती के बारे में पूछा. जब सबकुछ ठीक लगा तो ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: Raja Raghuwanshi Murder Case: कामाख्या मंदिर में राजा की तस्वीर आई सामने, सोनम ने ही क्लिक की थी फोटो
‘पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है’
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना के आधार पर पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है. यात्रियों से अपील की गई है कि यदि उन्होंने किसी संदिग्ध को देखा है या किसी तरह की गतिविधि नोट की है, तो उसकी जानकारी तुरंत रेलवे या पुलिस को दें.