Neemuch: 19 साल की बेटी ने की लव मैरिज; परिवार वालों ने दे दी श्रद्धांजलि, पूरे गांव को आमंत्रित किया

नीमच में 19 साल की लड़की ने एक ही जाति के लड़के से लव मैरिज कर ली. लव मैरिज से गुस्साए घरवालों ने बेटी को मृत मानकर उसकी शोक सभा बुला ली.
daughter did a love marriage, the family called a condolence meeting.

19 साल की युवती के लव मैरिज करने पर घरवालों ने बेटी को श्रद्धांजलि दे दी

Neemuch Love Marriage: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां एक 19 साल की युवती ने लव मैरिज की तो परिवार वालों ने बेटी को श्रद्धांजलि दे दी. बेटी की लव मैरिज से गुस्साए परिवार वालों ने श्रद्धांजलि सभा में पूरे गांव को भी आमंत्रित किया.

एक ही जाति के हैं युवक-युवती

पूरा मामला बरूखेडा गांव का है. यहां 19 साल की निकिता माली को प्रदीप माली से प्यार हो गया. इसके बाद निकिता और प्रदीप ने घरवालों को बताए बिना मंदिर में जाकर शादी कर ली. दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की. जैसे ही निकिता के माता-पिता को बेटी की शादी की बात पता चली तो उन्होंने कहा कि आज से हमारी बेटी हमारे लिए मर गई है. हालांकि निकिता और प्रदीप दोनों एक ही समाज से तालुल्क रखते हैं लेकिन इसके बावजूद घरवाले बेटी की लव मैरिज को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Jabalpur: रेप पीड़िता ने जहर खाकर दी जान, दुष्कर्म के बाद नाबालिग छात्रा को धमका रहा था आरोपी और उसका भाई

काफी समय से दोनों एक-दूसरे को प्यार करते थे

निकिता माली और प्रदीप माली काफी समय से एक-दूसरे को पसंद करते थे. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की खबरें भी थीं लेकिन घरवालों को इसकी जानकारी नहीं थी. दोनों का मानना था कि घरवाले उनके प्यार को स्वीकार नहीं करेंगे, इसलिए दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली.

प्रेम विवाह बना शोक सभा

जहां एक ओर निकिता और प्रदीप ने शादी की वहीं दूसरी ओर निकिता के घर पर शोक सभा का आयोजन किया गया. निकिता के घरवालों ने बेटी की फोटो पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही बेटी की तस्वीर पर स्वर्गीय भी लिखा. बेटी की शादी के बाद मनाई गई शोक सभा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

शादी के बाद पुलिस के पास पहुंचे दोनों

निकिता और प्रदीप के शादी करने के बाद निकिता के घर वालों ने श्रंद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसके बाद दोनों डर गए और पुलिस के सामने पहुंचकर शादी की बात बताई. दोनों ने थाने जाकर अपने बयान दर्ज करवाए. निकिता ने अपने पति के साथ रहने की इच्छा जताई. इसके बाद पुलिस ने निकिता को प्रदीप के साथ भेज दिया.

ज़रूर पढ़ें