CM मोहन यादव आज दावोस रवाना होंगे, ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम’ में शामिल होंगे, निवेशकों से करेंगे मुलाकात

MP News: इस फोरम में दुनियाभर के उद्योगपति, निवेशक और वर्ल्ड लीडर मौजूद रहेंगे. सीएम 'ए स्प्रिट ऑफ डायलॉग' थीम के साथ नवीकरणीय ऊर्जा, विनिर्माण और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों पर निवेशकों से चर्चा करेंगे.
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) मंगलवार को स्विट्जरलैंड रवाना होंगे. सीएम दावोस में आयोजित ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम’ (World Economic Forum) में शामिल होंगे. इस फोरम में दुनियाभर के उद्योगपति, निवेशक और वर्ल्ड लीडर मौजूद रहेंगे. सीएम ‘ए स्प्रिट ऑफ डायलॉग’ थीम के साथ नवीकरणीय ऊर्जा, विनिर्माण और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों पर निवेशकों से चर्चा करेंगे.

‘लोकल टू ग्लोबल’ रणनीति पर अमल

मध्य प्रदेश विशेष रूप से कृषि एवं फूड प्रोसेसिंग, बायोटेक, फार्मा, हेल्थकेयर, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, केमिकल इंडस्ट्री, टेक्सटाइल एवं गारमेंट, रियल एस्टेट, ट्रांसपोर्ट एवं लॉजिस्टिक्स, होल्डिंग कंपनियों, एजुकेशन और स्पोर्ट्स स्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में निवेश संवाद करेगा. ‘लोकल टू ग्लोबल’ रणनीति के तहत एमपी अपने संसाधनों और कुशल मानव-शक्ति को वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं से जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ेगा.

मध्य प्रदेश को निवेश के प्रस्ताव

दावोस एजेंडे में ऊर्जा और रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में अडानी समूह के साथ मुरैना विद्युत वितरण से जुड़े एमओयू, अडानी डिफेंस के साथ रक्षा उत्पादन में सहयोग, स्विट्ज़रलैंड की शिवागएजी को औद्योगिक भूमि आवंटन, डीपी वर्ल्ड (यूएई) के साथ स्ट्रेटेजिक लॉजिस्टिक्स हब और फ्रांस की सानोफी द्वारा भोपाल में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना जैसे प्रस्ताव शामिल हैं. इसके साथ ही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सहयोग से मध्य प्रदेश में सेंटर फॉर फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन (C4IR) की स्थापना का प्रस्ताव भी इस दौरे का प्रमुख आकर्षण है.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: जनवरी के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा तेज ठंड का दौर, तीन सिस्टम एक्टिव, कटनी सबसे ठंडा शहर

क्या है वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम?

  • ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम’ (World Economic Forum) इंटरनेशनल नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है.
  • इसकी स्थापना साल 1971 में क्लॉस श्वाब ने की थी.
  • ये मंच व्यापार, राजनीति, शिक्षा और समाज के नेताओं को एक साथ लाता है.
  • इससे ग्लोबल, रीजनल और इंडस्ट्रियल मुद्दों पर चर्चा होती है.
  • इस फोरम की वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में होती है, जिसे ‘दावोस शिखर सम्मेलन’ भी कहा जाता है.

ज़रूर पढ़ें