MP News: मैहर हादसे में मरने वालों की संख्या 4 हुई, 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
हादसे के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
MP News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 4 पहुंच गई है. 2 लोगों ने इलाज के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया. नादन थाना क्षेत्र के तिलौरा गांव के पास ट्रैवलर और कंटेनर की पीछे से टकरा गई थी. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसमें 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
NH-30 पर हुआ था हादसा
पूरा मामला मैहर जिले के NH-30 पर तिलौरा के पास का है. यहां हुए भीषण सड़क हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर चार हो गया है. हादसे में 10 लोग घायल हुए थे, जिन्हें कटनी और जबलपुर के अस्पतालों में भर्ती किया गया था.
अस्थि विसर्जन करने जा रहा था परिवार
तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताया जा रहा है. ट्रैवलर सवार कटनी जिले के थे और अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहे थे. तभी ट्रैवलर और कंटेनर की टक्कर के कारण हादसा हो गया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद ट्रैवलर में घायल फंस गए थे. मौके पर पहुंची नादन देहात पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद घायलों को मैहर में प्राथमिक इलाज के बाद सतना के जिला अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.