MP News: ‘मैंने गलतियां जरूर की, लेकिन छल नहीं किया’, चौथी शादी के बाद विवादों में आए दीपक जोशी ने दी सफाई

दीपक जोशी ने कहा, 'भारतीय सनातन संस्कृति में विवाह एक संस्कार है. राजनीति के पुरोधा अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम किसी से नहीं डरते, सिर्फ बदनामी से डरते हैं.'
Former minister Deepak Joshi released a video and gave clarification regarding his fourth marriage.

पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने वीडियो जारी कर चौथी शादी को लेकर सफाई दी.

MP News: चौथी शादी के बाद विवादों में आए मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने सफाई दी है. पूर्व मंत्री ने वीडियो जारी करके कहा है कि उन्होंने किसी के साथ छल या बेईमानी नहीं की है. दीपक जोशी ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर मनुष्य एक बार चरित्र खो देता है तो सब कुछ खो देता है.

‘मैंने किसी के साथ छल नहीं किया’

अपने वीडियो में दीपक जोशी ने कहा, ‘यश अपयश मनुष्य जीवन में आते-जाते रहते हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मैंने गलतियां की होंगी. बेईमानी छल या धोखा नहीं किया. जिन महिलाओं ने निजी जीवन को सार्वजनिक किया. मैं उन्हें और सार्वजनिक नहीं करना चाहता हूं. भारतीय संविधान के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.’

‘भारतीय संस्कृति में विवाह एक संस्कार है’

दीपक जोशी ने आगे कहा, ‘भारतीय सनातन संस्कृति में विवाह एक संस्कार है. राजनीति के पुरोधा अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम किसी से नहीं डरते, सिर्फ बदनामी से डरते हैं. कहते हैं कि मनुष्य ने अगर पैसा खोया तो कुछ नहीं खोया. अगर स्वास्थ्य खोया तो थोड़ा-बहुत खोया. लेकिन अगर चरित्र खोया तो बहुत कुछ खो दियामैं अपने पिताजी, जिन्हें राजनीति की सर्वश्रेष्ठ उपमा दी गई. उन्हें राजनीति का संत कहा गया. मैं अपने पिताजी की विरासत के आधार पर ये कह सकता हूं ना मैं रास्ता भटका और ना ही मैंने मंजिल खोई है. मैं अपने पिताजी के पद्चिन्हों पर चलते हुए निरंतर सुचिता के लिए लड़ता रहूंगा. मैं अपने सामाजिक, राजनीतिक और पारिवारिक समर्थकों का धन्यवाद देता हूं.’

कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना से की शादी

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी एक बार फिर विवादों में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें  वायरल हुईं थीं. बताया जा रहा है कि 63 साल के दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना (43) से शादी की है. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये शादी 4 दिसंबर को भोपाल के एक आर्य समाज मंदिर में की गई है. 

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने PM मोदी की पुरानी फोटो शेयर कर RSS की तारीफ की, सियासी बवाल मचने पर दी सफाई, जानिए क्या कहा

ज़रूर पढ़ें