Ujjain News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बाबा महाकाल के दर्शन किए, मंदिर में ध्यान भी लगाया, बोले- मेरा जीवन धन्य हो गया
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए
Ujjain News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) दो दिनों के मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. रक्षा मंत्री आज उज्जैन (Ujjain) पहुंचे. जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में दर्शन किए. मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजा-अर्चना की.
नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
सबसे पहले मंदिर पहुंचकर रक्षामंत्री ने गर्भगृह में बाबा महाकाल का अभिषेक किया. चंदन अर्पित किया. मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम गुरु और आशीष गुरु ने विशेष पूजन अर्चन कर अभिषेक कराया. इसके बाद रक्षामंत्री ने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया और मंत्रों का उच्चारण किया.
सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी, राज्यसभा सांसद उमेशनाथ, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद रहे.
जीवन धन्य हो गया- राजनाथ सिंह
बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात की. कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षा थी कि भगवान महाकाल के दर्शन करूं. आज यह अवसर मुझे प्राप्त हुआ है. मेरा जीवन धन्य हो गया.
‘यह मंदिर आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है’
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उज्जैन में आज महाकाल मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यह मंदिर भारत की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है. यहां महादेव से समस्त देशवासियों के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. जय महाकाल!