अमित शाह के साथ CM मोहन यादव की बैठक खत्म, MP में नए आपराधिक कानूनों को लागू करने पर हुई चर्चा
अमित शाह-CM मोहन यादव की बैठक
Delhi: मध्य प्रदेश में नए आपराधिक कानूनों को लागू करने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ CM डॉ. मोहन यादव ने मीटिंग की. दिल्ली में हुई इस बैठक में प्रदेश के अपर मुख्य सचिव SN मिश्रा, DGP कैलाश मकवाना और ADG CID पवन श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. इस बैठक में तीनों नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वन की प्रगति पर समीक्षा की गई. बैठक के बाद CM डॉ. मोहन यादव ने कहा कि तीनों आपराधिक कानूनों को मध्य प्रदेश सुचारू रूप से लागू करने में जुटा हुआ है.
अमित शाह जी ने कोशिशों की सराहना की-CM मोहन यादव
दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित बैठक खत्म होने के बाद CM डॉ. मोहन यादव ने इसके बारे में जानकरी दी. उन्होंने बताया कि बैठक में तीनों नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वन की प्रगति पर समीक्षा की गई. मध्य प्रदेश सुचारू रूप से तीनों आपराधिक कानूनों को लागू करने में जुटा है. गृह मंत्री अमित शाह जी ने इन कोशिशों की सराहना की है. इसके लिए पुलिस बल को विशेष रूप से इसके लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.
प्रकरणों का निराकरण करने में सफलता
CM मोहन यादव ने बैठक के बाद कहा- ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लागू किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वन की प्रगति पर समीक्षा बैठक बुलाई थी. मुझे संतोष इस बात का है कि कई सारे निर्देशों के आधार पर जो जनता की सुविधा के लिए तीन नए कानून लागू किए गए हैं, उनके बलबूते पर निर्धारित समय के अंदर हमने काफी बड़ी संख्या में प्रकरणों का निराकरण करने में सफलता हासिल की है.’
CM मोहन यादव ने आगे बताया- ‘नए कानूनों के माध्यम से हमारे न्याय प्रक्रिया में पुलिस का भी समय बचेगा. साक्ष्यों को लेकर इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों के बलबूते पर उनका भी समय बचेगा. बड़े पैमाने पर इसे लागू करने के लिए ट्रेनिंग का अभियान चलाया जा रहा है. सिर्फ ट्रेनिंग अभियान के दौरान हमने काफी अच्छी प्रगति की है. मुझे संतोष है कि आने वाले समय में इन तीनों कानून लागू करने के बाद हमारे अस्पताल खास करके मेडिकल और इन कारण से निर्भर डॉक्टरों को जाकर बैठना पड़ता था. अब आधुनिक संसाधनों का उपयोग करते हुए वो अपने अस्पताल से ही न्याय प्रक्रिया में अपना साक्ष्य दे सकेंगे. साथ ही साथ जेल से भी अधिकांश बंदियों को लाने-ले जाने के लिए पुलिस और बड़े पैमाने पर भारी बल की आवश्यकता पड़ती थी उससे भी बचा जा सकेगा. कम समय में जल्द से जल्द न्याय देने के लिए इसका लाभ मिलेगा. मध्य प्रदेश अग्रणी राज्यों में से है, जिसने इसका सबसे पहले उपयोग किया है.’
सुधार के निर्देश
CM डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा-‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमारी प्रगति को सराहा है और बाकी राज्यों में लागू करने के लिए निर्देश दिए हैं. कुछ सुधार के लिए कहा है जैसे पुलिस के अंदर फॉरेंसिक साइंस की भर्ती और बाकी बचे लोगों की ट्रेनिंग के लिए एक समयबद्ध कार्यक्रम बनाना. इसके आधार मध्य प्रदेश बहुत जल्दी अंगीकार करके अच्छे राज्यों में शामिल होगा. इसके लिए दो साल का समय निर्धारित किया गया है. इससे पहले ही इसे पूरा करने की कोशिश करेंगे. काफी हद तक हमने प्रगति की है और समयबद्ध रूप से और हमने गृह मंत्री जी को आश्वस्त किया कि हर महीने मैं रिव्यू करुंगा. साथ ही हर 15 दिन में हमारे चीफ सेक्रेटरी रिव्यू करेंगे ताकि जल्दी से जल्दी नीचे तक इन व्यवस्थाओं के आधार पर अच्छी प्रगति मिल सके.