सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना समेत कई मुद्दों पर चर्चा संभव
फाइल फोटो
MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज देश के एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने पीएम मोदी (PM Modi) से रविवार को दिल्ली के द अशोक होटल में मुलाकात की. सीएम और पीएम के बीच जातिगत जनगणना, ऑपरेशन सिंदूर और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल को लेकर भी चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में सहभागिता कर प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त किया.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आज नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में सहभागिता कर प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त किया।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 25, 2025
माननीय प्रधानमंत्री जी का ऊर्जावान नेतृत्व 'सबका साथ-सबका विकास- सबका… pic.twitter.com/BjHwMsxgT9
उन्होंने आगे लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का ऊर्जावान नेतृत्व ‘सबका साथ-सबका विकास- सबका प्रयास-सबका विश्वास’ की भावना के सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के संकल्प की सिद्धि हेतु सदैव प्रेरित करता है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ी बैठक
ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये एनडीए शासित राज्यों की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में 21 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए. इस बैठक में तीन अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. ऑपरेशन सिंदूर, जातिगत जनगणना और मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर उपलब्धियां. इस बैठक में मध्य प्रदेश के सीएम के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, बिहार और उत्तराखंड समेत 21 राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: Balaghat: डंपर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौके पर ही मौत