दिल्ली के डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद, बोले- AAP ने 10 सालों में दिल्ली को बर्बाद किया
दिल्ली के डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने बाबा महाकाल के दर्शन किए
Ujjain News: गुरुवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा (Parvesh Singh) उज्जैन (Ujjain) पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन करके आशीर्वाद लिया. उनके साथ परिवार भी मौजूद रहा. विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली और देश वासियों के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
नंदी हॉल में लगाया ध्यान
प्रवेश वर्मा ने महाकाल मंदिर के नंदी हॉल से बाबा के दर्शन किए. उनके साथ परिवार भी मौजूद रहा. पूजन पुजारी राजेश शर्मा व पुजारी आकाश शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया. इसके बाद उन्हें जय श्री महाकाल दुपट्टा पहनाया गया. इसके साथ ही उन्होंने यहां ध्यान भी लगाया. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उपप्रशासक एस.एल.सोनी और सिम्मी यादव द्वारा उनका सम्मान किया गया.
ये भी पढ़ें: कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी में शामिल हुए MP के CM और CG के सांसद, देखें Photos
‘दिल्ली को AAP ने बर्बाद किया’
विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि सपरिवार बाबा महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. हमेशा आता रहता हूं. दिल्ली और देश वासियों के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के हमलों को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना काम कर रहा है और हम अपना काम करते रहेंगे. AAP ने 10 सालों में दिल्ली को बर्बाद कर दिया. दिल्ली को अच्छा बनाना, सुंदर बनाना, यमुना को साफ करना, सारे बेरोजगारों को रोजगार देना, अच्छी सड़क बनाना और दिल्ली को विकसित बनाना हमारा संकल्प है.
औरंगजेब वाले बयान पर बोले मैं ये बेकार की बातों में नहीं फंसना चाहता. हमारा काम है विकास करना और काम करना. वो काम करेंगे.