MP के CM मोहन यादव का दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी क्रेज, PM मोदी और शाह समेत स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल
Delhi Election: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का क्रेज पूरे देश में देखने को मिल रहा है. देश में कहीं भी चुनाव हो CM मोहन यादव की डिमांड खूब दिखती है. पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों के अलावा हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी मिलने के बाद CM मोहन यादव काफी एक्टिव रहे. एक-एक दिन में कई-कई रैलियां और जनसभाएं करते हुए नजर आए. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में भी उनका नाम शामिल है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव के दौरान CM मोहन यादव ने दिल्ली के अलग-अलग संसदीय क्षेत्र में जनसभाएं की थीं और इसका रिजल्ट भी काफी अच्छा रहा. दिल्ली के जिन-जिन इलाकों में CM मोहन ने जनसभा की वहां BJP का स्ट्राइक रेट कमाल का रहा. लिहाजा, उनकी लोकप्रियता को देखते हुए अब उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी प्रचार की कमान सौंपी गई है.
PM मोदी और शाह के अलावा 7 राज्यों के CM स्टार कैंपेनर
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 40 स्टार कैंपेनरों की सूची जारी की है. इनमें सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का नाम शामिल है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव समेत 7 राज्यों के मुख्यमंत्री भी स्टार प्रचारक नियुक्त किए गए हैं. इनमें योगी और डॉक्टर मोहन यादव के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी और राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के नाम शामिल हैं.
केंद्रीय मंत्री भी स्टार प्रचारक
स्टार कैंपेनर्स में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं. इनमें अमित शाह और राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नितिन गड़करी, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, हरदीप सिंह पुरी और गिरिराज सिंह को प्रचार की कमान सौंपी गई है. स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल ये नेता स्टार प्रचारक के तौर पर सभी चुनावों में अपनी भूमिका भारतीय जनता पार्टी के लिए लंबे अर्से से निभाते रहे हैं.
पूर्वांचली मतदाताओं के लिए विशेष
दिल्ली में भोजपुरी बोलने वाले पूर्वांचली मतदाताओं के लिए स्टार कैंपेनर्स की एक अलग टीम तैयार की गई है. यह टीम खीस तौर पर UP और बिहार के मतदाताओं के बीच विशेष रूप से प्रचार करेगी. इनमें भोजपुरी सितारे मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचली मतदाताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए इन पर विशेष फोकस रखे हुए है.
चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की तैयारी
10 साल बाद अरविंद केजरीवाल के लिए यह विधानसभा चुनाव काफी टफ नजर आ रहा है. इस बार मुकाबला कई विधानसभा क्षेत्रों में त्रिकोणीय रूप लेता नजर आ रहा है. दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की पार्टी AAP ने 63 फीसदी से ज्यादा मत हासिल किए थे. जबकि, चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो अगर मुकाबला दो तरफा होता है, तो 47 फीसदी मत पाने वाली पार्टी सरकार बनाने में कामयाब हो जाती है. लेकिन, जब यह मुकाबला त्रिकोणीय हो तो 40 फीसदी मत के साथ भी सरकार बन सकती है. ऐसे में BJP, जिसका वोट प्रतिशत हमेशा 35 फीसदी के आस-पास इंटैक्ट रहता है, उसकी कोशिश है कि मुकाबला त्रिकोणीय होने से AAP के बड़े वोट में सेंध लगेगी और फिर मामला फाइट में आ सकता है.