MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इन जिलों में अगले 3 दिन घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है, जिसके कारण प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. राजधानी भोपाल में तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट आई है, और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
MP weather update cloudy sky and rising night temperature IMD forecast

मध्‍य प्रदेश में नवंबर के आखिरी हफ्ते में ठंड से राहत

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है, जिसके कारण प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. राजधानी भोपाल में तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट आई है, और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

वहीं बर्फीली हवाओं का असर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में महसूस किया जाएगा, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन बर्फीली हवाओं का असर बढ़ने का अनुमान है और इससे प्रदेशवासियों को सर्दी का सामना करना पड़ सकता है.

कई दिनों तक रहा शीतलहर का असर

इस महीने एमपी ने वैसे भी असामान्य ठंड देखी है. कई दिनों तक शीतलहर का असर रहा और IMD ने 30 से ज्यादा जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी भी दी थी. नवंबर की शुरुआत में तो भोपाल का न्यूनतम तापमान 5°C तक जा पहुंचा था जो कई वर्षों बाद नवंबर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमानों में से एक था. इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों में भी रिकॉर्ड गिरावट देखी गई थी.

जानें कैसा रहेगा आपके जिले का हाल

राजधानी भोपाल में 30 नवंबर को दिन में मौसम सुहावना रहेगा. आसमान साफ ​​रहेगा और हल्के बादल छाए रहेंगे, और मैक्सिमम टेम्परेचर 27-28°C तक पहुंचने की उम्मीद है. रात में टेम्परेचर गिरकर लगभग 13-16°C तक पहुंचने की उम्मीद है.

इसके अलावा 30 नवंबर को इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर, सभी बड़े शहरों में मौसम सुहावना रहेगा. दिन में हल्की धूप रहेगी,आसमान साफ ​​रहेगा और रात ठंडी रहेगी. बारिश की कोई संभावना नहीं है.

ज़रूर पढ़ें