Devi Ahilya Vistaar Samman: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- मैं प्रह्लाद पटेल नहीं हूं जो वोट के लिए दर-दर भटकूं

Devi Ahilya Vistaar Samman 2025: मैं प्रह्लाद पटेल नहीं हूं कि वोट के लिए दर-दर भटकूं. उन्होंने कमलनाथ जी के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन कुछ नहीं हुआ
Devi Ahilya Vistar Samman: Sajjan Verma said I am not Prahlad Patel

देवी अहिल्या विस्तार सम्मान: सज्जन वर्मा ने कहा मैं प्रह्लाद पटेल नहीं हूं

Devi Ahilya Vistaar Samman 2025: इंदौर मध्य प्रदेश का ही नहीं देश के बड़े शहरों में शुमार है. प्रदेश आर्थिक राजधानी होने के नाते इसे मिनी मुंबई के नाम से जाना जाता है. इंडस्ट्रियल एक्टिविटी, स्टार्टअप और आईटी का हब बनता जा रहा है. लगातार सात बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक का मुकाम हासिल करके पूरे भारत में ही नहीं दुनिया में एक अलग स्थान कायम किया है. वेस्ट मैनेजमेंट के मामले में भी अव्वल है. यहां एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया गया है.

ट्रांसपोर्टेशन की बात करें तो ये भारत की बेहतरीन शहरों में से एक है जहां देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, देश के छोटे-बड़े शहरों को जोड़ने वाला प्रमुख रेलवे स्टेशन और आगरा-मुंबई हाईवे पर स्थित राज्य का सबसे बड़ा शहर है. इसे चटोरों का शहर कहा जाता है जहां 100 ज्यादा नमकीन वेराइटी चखने को मिलती है. इसी कारण इसे नमकीन कैपिटल भी कहा जाता है. मालवा ही नहीं मध्य प्रदेश के ग्रोथ इंजन के बारे में चर्चा के लिए देवी अहिल्या विस्तार सम्मान 2025 का आयोजन किया गया है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) से विस्तार न्यूज़ के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी (Gyanendra Tiwari) ने बात की.

‘वोट की सौदागर बन गए हैं’

मध्य प्रदेश में महिलाओं को मिल रही राशि के बारे में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आज मैं एक अखबार पढ़ रहा था कि जिसमें एक एनालिसिस था कि 67 प्रतिशत महिलाओं ने मध्य प्रदेश के संदर्भ में कहा कि नकद राशि जो खाते में आई इसलिए वो हमने उस पार्टी को वोट दिया. उनकी सरकार बनी. उन्होंने आगे कहा कि आप वैचारिक तौर पर वोट नहीं ले पा रहे हो. लोगों के खाते में पैसे डाले जा रहे हैं और आप वोट के सौदागर बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: Mauganj मामले पर CM मोहन यादव बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं, जीतू पटवारी ने कहा- पुलिस का डर खत्म हो गया

‘मैं प्रह्लाद पटेल नहीं हूं…’

बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं प्रह्लाद पटेल नहीं हूं कि वोट के लिए दर-दर भटकूं. उन्होंने कमलनाथ जी के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन कुछ नहीं हुआ. हाल ही में राजगढ़ के सुखालिया गांव में उन्होंने कहा कि जनता तो भिखारी हो गई है. जो जनप्रतिनिधियों के सामने हाथ फैला देती है. ये आदत तो पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर, पूर्व सीएम शिवराज सिंह और सीएम मोहन यादव ने डाली है. महिलाओं के खाते में पैसे डाले जा रहे हैं. किसानों के खाते में 6 हजार रुपये डाले जा रहे हैं. उन्हें सशक्त नहीं बनने दिया जा रहा है, आश्रित बनाया जा रहा है.

‘मुख्यमंत्रियों को भी कठघरे में खड़ा करना चाहिए’

सौरभ शर्मा वाले मामले में सज्जन वर्मा ने कहा कि जाने कितने किलो सोना उसकी गाड़ी से मिला. जाने कितना करोड़ों रुपये उसके घर से मिला. एक छोटा सा सिपाही परिवहन विभाग का है. जांच चल रही है. दो-दो परिवहन मंत्री तत्कालीन परिवहन मंत्री और वर्तमान परिवहन मंत्री दोनों जादूगर हैं. वर्तमान वाले तो सीधे हैं. सभी सागर की तरफ के हैं. उन्होंने आगे कहा कि जांच कहां हो रही है. मुख्यमंत्रियों को भी कठघरे में खड़ा करना चाहिए.

‘जीतू पटवारी की तरह कोई कांग्रेस नहीं चला सकता’

जीतू पटवारी के पीसीसी चीफ बनने पर कहा कि इस समय उनसे अच्छी कांग्रेस कोई नहीं चला सकता है. यंग हैं, डाइनेमिक हैं. कठिन घड़ी कांग्रेस के लिए है और जीतू पटवारी के लिए भी है. संघर्ष चल रहा है.

ज़रूर पढ़ें