Ujjain: महाकाल मंदिर में भक्‍तों को मिल रही कैशलेस दान की सुविधा, श्रद्धालु QR कोड से कर रहे सहयोग

Ujjain News: श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने दान काउंटरों और मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्सों में QR कोड लगाए हैं, जिनके जरिए भक्त कहीं से भी आसानी से दान कर सकते हैं.
mahakal temple

महाकाल मंदिर

Ujjain News: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में देशभर से आने वाले श्रद्धालु अब बड़ी संख्या में कैशलेस माध्यम से दान कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने दान काउंटरों और मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्सों में QR कोड लगाए हैं, जिनके जरिए भक्त कहीं से भी आसानी से दान कर सकते हैं. इस पहल से दान प्रक्रिया न केवल सरल हुई है, बल्कि समय की भी बचत हो रही है.

भक्‍तों को कैशलेस सुवि‍धाएं उपलब्ध कराना समिति का उद्देश्‍य

मंदिर समिति का उद्देश्य महाकाल दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को अधिकतम कैशलेस सुविधाएं उपलब्ध कराना है. भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग और शीघ्र दर्शन टिकट की व्यवस्था पहले से ही ई-वॉलेट के माध्यम से की जा रही है. इसके साथ ही लड्डू प्रसाद काउंटर, महाकालेश्वर और हरसिद्धि धर्मशाला, अन्नक्षेत्र और दान काउंटरों पर भी कैशलेस भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई है. मंदिर परिसर में लगाए गए QR कोड के जरिए देश के किसी भी कोने से आए श्रद्धालु बिना कतार में लगे दान कर पा रहे हैं.

कैसलेस सुविधा के साथ नकद भुगतान की भी व्‍यवस्‍था

हालांकि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर में नकद भुगतान की व्यवस्था भी जारी रखी गई है. कई बार नेटवर्क या तकनीकी कारणों से डिजिटल भुगतान में परेशानी आ सकती है, ऐसे में लड्डू प्रसाद काउंटरों पर नकद और कैशलेस दोनों विकल्प उपलब्ध रहेंगे, ताकि दर्शन और व्यवस्था में किसी प्रकार की असुविधा न हो.

ये भी पढे़ं- महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगा 25 किलो चांदी से बना नया द्वार, कोलकाता के श्रद्धालु ने किया दान

ज़रूर पढ़ें