Dewas: एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, 3 की हुई मौत, बेटे के प्रेम प्रसंग से है कनेक्शन

Dewas news: मध्य प्रदेश के देवास में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने जहर खा लिया. सामूहिक आत्महत्या के प्रयास में 3 लोगों की मौत हो गई है. छोटी बेटी की हालत गंभीर है और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
Four members of a family consumed poison, three died

एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने खाया जहर, तीन की हुई मौत

Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास से दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने जहर खा लिया. सामूहिक आत्महत्या के प्रयास में माता-पिता और एक बेटी की मौत हो गई है. वहीं छोटी बेटी का इलाज इंदौर जिला अस्पताल में जारी है. ये मामला उदयनगर पुलिस थाना क्षेत्र के का धोबगट्टा गांव का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

छोटी बेटी का इलाज इंदौर में जारी

देवास के उदय नगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जहां गंभीर अवस्था के चलते उन्हें उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं छोटी का उपचार इंदौर में जारी है. माता-पिता और बड़ी बेटी की मौत हो चुकी है.

‘मामले की जांच जारी है’

मामले को लेकर एडिशनल एसपी एचएस बाथम ने बताया कि थाना उदयनगर के अंतर्गत धोल कोटा गांव है, जहां चार लोगों ने 21 जून को जहर खा लिया था. चारों को देवास जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवार के मुखिया राधेश्याम (50 साल) की 22 जून को मौत हो गई. पत्नी रघु बाई और बड़ी बेटी आशा की मौत 23 जून को हो गई, जिसका इंदौर के अस्पताल में उपचार चल रहा था.

ये भी पढ़ें: जुए में हारा बाजी तो कर्ज उतारने के लिए पत्नी को दोस्त के पास भेजा, पीड़िता ने सुनाई दर्दभरी कहानी

उन्होंने आगे बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की सूचना हमें कल मिली थी. राधेश्याम का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.पत्नी रघु बाई और बड़ी बेटी का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. ये भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि पूरे परिवार ने क्यों जहर खाया.

प्रेम प्रसंग बनी आत्महत्या की वजह!

देवास के सामूहिक आत्महत्या की वजह परिवार के बेटे का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि राधेश्याम के बेटे का किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग था. जनवरी के महीने में बेटा महिला को लेकर गांव से बाहर गया था. इस कारण परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया था. अभी तक इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ज़रूर पढ़ें