Bhopal: DGP कैलाश मकवाणा ने किया ‘यादों का सिलसिला’ किताब का विमोचन, कहा- पुलिस अधिकारियों को जरूर पढ़ना चाहिए

आज पुलिस ऑफिसर्स मेस भोपाल में पूर्व डीजी एनके त्रिपाठी की पुस्तक ‘यादों का सिलसिला’ का विमोचन पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'यादों का सिलसिला' किताब की लेखनी सटीक, जीवंत, सहज और आत्मीय है.
Director General of Police Kailash Makwana released the book 'Yaadon Ka Silsila' by former DG NK Tripathi.

पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने पूर्व डीजी एनके त्रिपाठी की पुस्तक ‘यादों का सिलसिला’ का विमोचन किया.

Bhopal News: आज पुलिस ऑफिसर्स मेस भोपाल में पूर्व डीजी एनके त्रिपाठी की पुस्तक ‘यादों का सिलसिला’ का विमोचन पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘यादों का सिलसिला’ किताब की लेखनी सटीक, जीवंत, सहज और आत्मीय है. इसमें कई संस्मरण में संवेदनाएं भी समाहित हैं. न्याय और प्रक्रिया का द्वंद भी देखने को मिलता है. पुलिस अधिकारियों को इसे अवश्य पढ़ना चाहिए. इसे पढ़ते हुए मकवाणा को अपने 37 साल के सर्विस करियर की यादें स्मरण होकर ताजा हो गईं.

MCU के कुलगुरु ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

कार्यक्रम की अध्यक्षता माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने की और विशिष्ट अतिथि मनोज श्रीवास्तव थे. इस अवसर पर अनेक पूर्व और वर्तमान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम में चीफ इलेक्शन कमिश्नर एवं वरिष्ठ चिंतक मनोज श्रीवास्तव ने पुस्तक पर टिप्प्णी करते हुए कहा कि यादों का सिलसिला पुस्तक यादों के प्रभाव को कम नहीं करती. इसमें जीवन भर की यादें ऑटो बायोग्राफी के रूप में हैं. इसमें प्रदेश का बदलता परिदृश्य भी समाहित किया गया है. माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी ने कहा कि यादों का सिलसिला पुस्तक बड़े रोचक विवरण से भरी हुई है. इतनी अच्छी प्रस्तुति करना हर किसी के बस की बात नहीं. त्रिपाठी जी की तरह सभी अधिकारियों को अपने अनुभव को पुस्तक के रूप में संग्रहित करना चाहिए जो आने वाले लोगों को नसीहत बने.

सुरेश तिवारी ने पुस्तक के बार में जानकारी दी

मीडियावाला के प्रधान संपादक सुरेश तिवारी ने इस अवसर पर यादों का सिलसिला पुस्तक में समाहित साहित्य के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन रामजी श्रीवास्तव, आभार प्रदर्शन महेंद्र जोशी एवं स्वागत अजय श्रीवास्तव नीलू ने किया.

ये भी पढे़ं: Coldrif Cough Syrup Case: कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली श्रेसन फार्मा पर लगा ताला, कंपनी का लाइसेंस रद्द

ज़रूर पढ़ें