DGP कैलाश मकवाना ने पुलिसकर्मियों को दी नए साल की शुभकामनाएं, कहा- कार्रवाई में ये दिखना जरूरी कि कानून सर्वोपरि

MP News: DGP ने कहा कि साल 2024 मध्य प्रदेश पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है किंतु कई उल्लेखनीय उपलब्धियां भी हासिल की गईं
DGP Kailash Makwana wished the policemen a Happy New Year

DGP कैलाश मकवाना ने पुलिसकर्मियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी

MP News: मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना (Kailash Makwana) ने पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं. डीजीपी ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नववर्ष नए संकल्पों और दायित्वों के साथ मध्यप्रदेश पुलिस के मूल सिद्धांत ‘देशभक्ति और जनसेवा’ को समर्पित हो.

‘यूनिफॉर्म में अनुशासन जरूरी है’

DGP ने कहा कि साल 2024 मध्य प्रदेश पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है किंतु कई उल्लेखनीय उपलब्धियां भी हासिल की गईं. आप सभी ने लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यूनिफार्म सेवा में अनुशासन अत्यंत महत्वपूर्ण है. विभाग की कार्रवाई में ये दिखना जरूरी है कि कानून सर्वोपरि है.

‘नवीन तकनीकी का उपयोग किया जाए’

इंग्लिश की एक कहावत कहते हुए निर्देश दिया कि ‘Prevention is better than cure’, समय पर उचित प्रतिबंधात्मक उपाय किए जाएं. नवीन कानूनों के प्रावधानों का पालन कराए जाएं. अपराध और कानून-व्यवस्था नियंत्रण में रहे. इसके लिए अपनी कार्यप्रणाली तथा व्यावसायिक दक्षता में और सुधार लाने के लिए सुनियोजित तरीके से निरंतर प्रयास करने होंगे. Basic policing (बुनियादी पुलिस व्यवस्था) के साथ ही नवीन तकनीकी का भी उपयोग किया जाए.

ये भी पढ़ें: डॉक्टर ने ड्रग्स की लत पूरी करने के लिए लिया 5 लाख का लोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जागरूकता अभियान जरूरी है- डीजीपी

साइबर अपराध और दूसरी दुर्घटनाओं के बारे में डीजीपी ने कहा कि बढ़ते सायबर अपराध, नशा एवं यातायात दुर्घटना गंभीर चुनौती बन चुके हैं. इन पर नियंत्रण के लिए एक ओर जहां पुलिस की सक्रियता जरूरी है. वहीं आमजन को इनसे बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी निरंतर जारी रखने की आवश्यकता है.

‘पुलिस थाना विभाग की मूलभूत इकाई’

डीजीपी ने आगे कहा कि पुलिस थाना विभाग की मूलभूत इकाई है. जहां बड़ी संख्या में आमजनों का दिन-प्रतिदिन पुलिस से संपर्क होता है. पुलिस थाना स्टाफ द्वारा उत्तम चरित्र एवं आचरण का प्रदर्शन, पीड़ितों एवं आवेदकों के प्रति संवेदनशील व्यवहार एवं त्वरित कार्रवाई की मेरी अपेक्षा है. महिलाओं और बच्चों के प्रति भी संवेदनशीलता बरतते हुए उनके विरूद्ध घटित अपराधों में तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए.

ज़रूर पढ़ें