MP News: आज से मांडू में शुरू हो रहा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर, विधायकों को सिखाए जाएंगे राजनीति से लेकर रणनीति के गुर

MP News: प्रदेश भर से आए कांग्रेस विधायकों को राजनीति से लेकर रणनीति के गुर सिखाए जाएंगे. इस शिविर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व सीएम कमलनाथ शिविर में वर्चुअली जुड़ेंगे
Dhar: Congress training camp in Mandu starts today, Rahul Gandhi will gather virtually

धार: आज से कांग्रेस का मांडू में प्रशिक्षिण शिविर, राहुल गांधी वर्चुअली जुडेंगे

MP News: आज से मध्य प्रदेश के धार जिले के मांडू में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है. प्रदेश भर से आए कांग्रेस विधायकों को राजनीति से लेकर रणनीति के गुर सिखाए जाएंगे. इस शिविर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व सीएम कमलनाथ शिविर में वर्चुअली जुड़ेंगे.  ये शिविर 21 और 22 जुलाई दो दिन आयोजित होगा. इस ट्रेनिंग कैंप में विधायक के साथ-साथ संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं.

2028 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस

इस ट्रेनिंग कैंप में आगामी विधानसभा चुनाव यानी 2028 के लिए रणनीति तय की जाएगी. मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कांग्रेस साल 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से पूरी योजना बनाकर काम करेगी. इस बार कांग्रेस बीजेपी के किले को भेदने के लिए पूरी तरह तैयार है.

शिविर में क्या-क्या होगा?

कांग्रेस के इस शिविर में कुल 12 सत्र होंगे. कांग्रेस विधायकों को विधानसभा में विभिन्न मुद्दों पर अपना पक्ष रखने और बहस करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. विधायकों को कांग्रेस पार्टी के इतिहास, विचारधारा और अलग-अलग नेताओं की भूमिका के बारे में बताया जाएगा. संगठन की वर्तमान स्थिति और रणनीति के बारे में माननीयों को बताया जाएगा. इसके साथ ही राजनीतिक चुनौतियों से कैसे निपटा जाए, इसके बारे में सिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP News: सावन का दूसरा सोमवार आज, बाबा महाकाल का किया गया विशेष श्रृंगार, राजसी सवारी में शामिल होंगे CM मोहन यादव

कौन-कौन हो रहे हैं शामिल

इस शिविर में कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्चुअली जुड़ेंगे. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, कांग्रेस मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा और अजय माकन समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

ज़रूर पढ़ें