BJP विधायक ने पति-पत्नी पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप, 2 करोड़ ना देने पर हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी

MP News: कालू सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि ब्लैकमेल करने वाला युवक आशिफ है, जो कानपुर का निवासी बताया जा रहा है. विधायक का कहना है कि पूरे मामले में उनके खिलाफ सोची-समझी साजिश की जा रही है.
dharampuri bjp mla Kalu Singh Thakur has accused a husband and wife of blackmailing him

धरमपुरी बीजेपी विधायक कालू सिंह ठाकुर

MP News (धार से जफर अली की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के धार जिले की धरमपुरी से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक का कहना है कि महिला व उसके पति द्वारा उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है और उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है.

‘दो करोड़ रुपये की मांग कर रहा युवक’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक कालू सिंह ठाकुर काफी आक्रोशित नजर आए. उन्होंने आरोप लगाया कि एक आदिवासी महिला को आगे रखकर एक मुस्लिम युवक उन्हें धमका रहा है. विधायक के मुताबिक आरोपी युवक दो करोड़ रुपये की मांग कर रहा है और रकम नहीं देने पर उनके खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कराने की धमकी दे रहा है.

विधायक ने बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने धार जिले के पुलिस अधीक्षक से की है लेकिन जब उन्होंने इस शिकायत पर ओसी यानी रिसीविंग मांगी तो उन्हें जवाब मिला कि दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. विधायक ने इसे अपने साथ अन्याय बताया.

‘पूरे मामले को सोची समझी साजिश बताया’

कालू सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि ब्लैकमेल करने वाला युवक आशिफ है, जो कानपुर का निवासी बताया जा रहा है. विधायक का कहना है कि पूरे मामले में उनके खिलाफ सोची-समझी साजिश की जा रही है. मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है. मुझसे 2 करोड़ रुपये की मांग की जा रही है और नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है. मैंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की है. अगर मैं दोषी पाया जाता हूं तो मुझे सजा मिले.

ये भी पढ़ें: MP News: घर से भागकर दो समलैंगिक युवतियों ने की शादी, छतरपुर में परिजनों ने थाने पहुंचकर किया हंगामा

विधायक ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच से सच्चाई सामने आए और उन्हें न्याय मिले.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

मामले में धामनोद पुलिस ने महिला व उसके पति के खिलाफ ब्लैकमेल करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है, विधायक कालू सिंह ठाकुर को ब्लैकमेल करने वाली वही महिला अपने ही पिता और अन्य परिजनों को भी ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग कर रही थी. इस मामले में महिला की बहन ललिता की शिकायत पर धरमपुरी थाने में ब्लैकमेल सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी महिला दीपिका ठाकुर और उसका पति कासिफ फरार बताए जा रहे हैं, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ज़रूर पढ़ें