‘हिंदू राष्ट्र की मांग सबसे पहले बिहार के लोग करेंगे’; धीरेंद्र शास्त्री बोले- ये रघुवर का देश है, बाबर का नहीं

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि हिंदू राष्ट्र की मांग सबसे पहले बिहार से उठेगी. उन्होने कहा कि कुछ लोगों को मेरे बिहार आने से परेशानी है.
hirendra Shastri has said that the demand for a Hindu nation will first arise from Bihar.

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि देश में हिंदू राष्ट्र की मांग सबसे पहले बिहार से उठेगी.

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि हिंदू राष्ट्र की मांग सबसे पहले बिहार से उठेगी. बिहार के गोपालगंज पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमंत कथा की शुरुआत की. इसके दौरान उन्होंने अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘ मेरे बिहार आने से कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ है. वो कहते हैं कि हमको मारेंगे. अरे ये देश तुम्हारे बाप का नहीं है. ये रघुवर का देश है बाबर का नहीं.

सबसे बिहार से उठेगी हिंदू राष्ट्र की मांग

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बिहार में कुछ लोगों को मेरे आने से दिक्कत है. मुझे बिहार आने को लेकर धमकी दी गई. मेरे हिंदू राष्ट्र के विचार से परेशानी होती है. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि देश में सबसे पहले हिंदू राष्ट्र की मांग बिहार से ही उठेगी.

ये भी पढ़ें: MP News: CM मोहन यादव ने स्पेशल DG को लगाई फटकार; नक्सल मामले पर भड़के, कहा- 15 दिन में रिव्यू चाहिए

हिंदुओं को एकजुट करने आया हूं

गोपालगंज में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं यहां पर ना तो वोट मांगने आया हूं और ना ही राजनीति करने आया हूं. मैं यहां सिर्फ हिंदुओं को एकजुट करने आया हूं. शास्त्री ने कहा, ‘ मैं किसी पार्टी का प्रचारक नहीं हूं, मैं हिंदुओं का प्रचारक हूं. जो हिंदुओं की हित की बात करेगा मैं उसके साथ हूं.

औरंगजेब के मुद्दे पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री

सपा अबू आजमी के औरंगजेब की तारीफ करने पर धीरेंद्र शास्त्री भड़क गए. उन्होंने कहा, ‘बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि इस देश में औरंगजेब की तारीफी की जाती है. इस देश में छत्रपति शिवाजी, छत्रपति संभाजी, महाराणा प्रताप और रानी लक्ष्मीबाई जैसे महान योद्धा होने के बावजूद औरंगजेब को महिमामंडित किया जा रहा है।’

इसके पहले धीरेंद्र शास्त्री ने अपने सोशल मीडिया के हैंडल से औरंगजेब को जूता मारते हुए तस्वीर शेयर की थी.

10 मार्च तक बिहार में रहेंगे धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वरी धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 10 मार्च तक बिहार में रहेंगे. धीरेंद्र शास्त्री गोपालगंज के भोरे प्रखंड स्थित राम जानकी मठ में 5 दिनों तक हनुमंत कथा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपना भव्य दरबार लगाया है. जहां बड़ी संख्या में उनको मानने वाले भक्त पहुंच रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें