MP News: भोपाल में क्रिकेट का अनोखा रूप, खिलाड़ियों ने पहनी भारतीय पोशाक, संस्कृत में हो रही कमेंट्री

क्रिकेट की कमेंट्री संस्कृत में सुनकर हर व्यक्ति आकर्षित हो रहा है. संस्कृत में पिच को 'क्षिप्या', गेंद को 'कन्दुकम्', बैट को 'वल्लकः' और रन को 'धावनम्' कहा जाता है.
A player bats in a dhoti-kurta at a cricket tournament in Bhopal.

भोपाल में क्रिकेट प्रतियोगिता में धोती-कुर्ता पहनकर बैटिंक करता खिलाड़ी.

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्रिकेट का अनोखा रूप देखने को मिला. शिवाजी नगर स्थित अंकुर खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यहां खिलाड़ी लोअर टी-शर्ट की जगह भारत की पारंपरिक पोशाक धोती-कुर्ता में दिखाई दे रहे हैं. वहीं कमेंट्री सुनकर लोग हैरत में पड़ गए. ग्राउंड पर कमेंट्री हिंदी और अंग्रेजी में नहीं बल्कि संस्कृत में सुनाई दे रही है. इस अनोखे क्रिकेट की हर कोई तारीफ कर रहा है. 

5 से 9 जनवरी तक प्रतियोगिता का आयोजन

शिवाजी नगर स्थित अंकुर खेल मैदान पर महर्षि मैत्री मैच शृंखला-6 का आयोजन किया गया है. ये प्रतियोगिता 5 से 9 जनवरी तक जारी रहेगा. वैदिक ब्राह्मण युवा खेल कल्याण समिति ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है. परशुराम कल्याण बोर्ड के सहयोग से क्रिकेट प्रतियोगिता को करवाया जाता है. 

पिच को ‘क्षिप्या’, गेंद को ‘कन्दुकम्’, बैट को ‘वल्लकः’ कहते हैं

क्रिकेट की कमेंट्री संस्कृत में सुनकर हर व्यक्ति आकर्षित हो रहा है. संस्कृत में पिच को ‘क्षिप्या’, गेंद को ‘कन्दुकम्’, बैट को ‘वल्लकः’ और रन को ‘धावनम्’ कहा जाता है. वहीं चौके और छक्के को ‘चतुष्कम्’ और ‘षठकम्’ कहते हैं.  सबसे खास बात मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले खिलाड़ियों को श्रीमद्भगवद् गीता और श्रीरामचरितमानस भेंट की जाती है. 

हर साल होता है ‘भारतीय परंपरा’ के क्रिकेट का आयोजन

अंकुर खेल मैदान  में हर्षि मैत्री मैच शृंखला-6 का  आयोजन किया गया है. ये प्रतियोगिता 5 से 9 जनवरी तक होगी. इसमें प्रदेशभर से 27 टीमों ने भाग लिया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन हर साल करवाया जाता है. इस बार लगातार छठे साल अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता को संपन्न करवाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं: MP News: भोपाल एम्स की प्रोफेसर रश्मि वर्मा की इलाज के दौरान मौत, आत्महत्या की कोशिश के बाद 24 दिन से वेंटिलेटर पर थीं

ज़रूर पढ़ें