सौरभ शर्मा केस: जांच एजेंसियों में आंकड़ों को लेकर गफलत, ED ने ट्वीट डिलीट किया, लावारिस कार में मिले सोने पर सस्पेंस!
MP News: हाई प्रोफाइल सौरभ शर्मा केस में लोकायुक्त के बाद अब ED की जांच भी संदेह के घेरे में दिखाई दे रही है. जहां लोकायुक्त ने अपने प्रेस नोट में जब्त की गई राशि कम बताई थी. वहीं अब ED के सोशल साइट एक्स (X) अकाउंट की जानकारी में दो-दो बार बदलाव देखने को मिले. हालांकि मामले में पूछताछ के लिए आयकर विभाग ने लिस्ट तैयार कर ली है.
सौरभ शर्मा मामले में एक के बाद एक कई खुलासे सामने आ रहे हैं. लोकायुक्त, आयकर के बाद ED और अन्य जांच एजेंसी या पूरे मामले की जांच कर रही है. ED ने बुधवार यानी 1 जनवरी को सौरभ के ठिकानों से 23 करोड़ की नगदी भी बरामद की है. यह जानकारी ED ने अपने उस बयान के एक दिन बाद दी है, जिसमें एजेंसी ने पहले 23 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त करने की बात कही थी.
PMLA के तहत की गई कार्रवाई
मंगलवार देर शाम ED ने सोशल मीडिया पर बताया की ED ने सौरभ शर्मा और अन्य के मामले में भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित विभिन्न परिसरों में PMLA 2002 के प्रावधानों के तहत 27 दिसंबर को तलाशी की थी. तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज मिले. सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा के रूप में चल संपत्ति मिली. सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस और 50 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए. 23 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी बरामद कर जब्त कर ली गई.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh में ई-ऑफिस सिस्टम लागू, सीएम ने किया शुभारंभ, अब सरकारी फाइलें होंगी ऑनलाइन मूव
लोकायुक्त ने 7 करोड़ रुपये की राशि बताई
लोकायुक्त ने अपने प्रेस नोट में करीब 7 करोड रुपए की राशि बताई थी. मगर जब याचिका लगी तो लोकायुक्त ने 55 लाख की राशि कोर्ट में जाहिर की. हालांकि लोकायुक्त की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे है. केवल लोकायुक्त ने अभी सौरभ की मां के ही बयान दर्ज किए हैं. सौरभ के परिजन किसी के भी बयान दर्ज नहीं किए गए हैं. जिसके चलते आयकर विभाग की टीम ने सूची तैयार की है. आने वाले समय में सौरभ शर्मा के सभी जान-पहचान वाले 50 लोगों से आयकर की टीम पूछताछ करेगी. वहीं बीते दिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी जांच एजेंसियों की जांच पर सवाल खड़े किए थे.
सोने को लेकर गफलत
राजधानी भोपाल के मेंडोरी के जंगल से एक लावारिस कार बरामद की गई थी. इस कार से IT ने 54 किलो सोना बरामद किया था. जांच एजेंसियां अलग-अलग बयान दे रही हैं. पुलिस ने बताया है कि 54 किलो नहीं 52 किलो सोना मिला.