दिग्विजय सिंह ने की RSS-BJP की तारीफ, सीएम मोहन यादव बोले- ‘भाजपा में उनका स्‍वागत है’

डॉ. मोहन यादव ने बयान दिया कि दिग्विजय सिंह ने RSS को एक आदर्श संगठन कहा है और भाजपा में उनका स्वागत है.
Digvijay Singh and CM Mohan Yadav

दिग्विजय सिंह और सीएम मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने RSS और BJP की संगठनात्मक शक्ति की खुले तौर पर तारीफ करते हुए एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 1990 के दशक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि कैसे एक जमीनी स्वयंसेवक सफलता की सीढ़ियां चढ़कर मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री तक पहुंचा, इसे उन्होंने संगठन की शक्ति बताया. इस पोस्ट में उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व के कई वरिष्ठ नेताओं को भी टैग किया, जिससे यह राजनीतिक रिपोर्टिंग में चर्चा का विषय बन गया.

दिग्विजय सिंह का भाजपा में स्‍वागत है – सीएम

इस बयान के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने इसे सियासी मौके के रूप में लिया. डॉ. मोहन यादव ने बयान दिया कि दिग्विजय सिंह ने RSS को एक आदर्श संगठन कहा है और भाजपा में उनका स्वागत है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा एक ऐसा मंच है, जहां विचार और संगठन की ताकत की कद्र की जाती है और दिग्विजय सिंह को बधाई देते हुए पार्टी में शामिल होने का अभिनंदन किया.

वहीं हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि दिग्विजय सिंह के विचार भाजपा के विचारों से मेल खाते हैं और अगर वह चाहें तो वे भाजपा में आ सकते हैं. ये बयान भाजपा नेताओं की तरफ से एक सकारात्मक राजनीतिक संकेत माने जा रहे हैं.

कांग्रेस के मदभेद को दिग्विजय सिंह ने किया उजागर

दिग्विजय सिंह के ट्वीट ने कांग्रेस के अंदर भी मतभेद उजागर कर दिए हैं. इस पूरे घटनाक्रम ने राजनीतिक गलियारों में यह बहस खड़ी कर दी है कि क्या कांग्रेस जैसा पुराना दल संगठनात्मक मजबूती खो रहा है, और क्या विपक्षी नेताओं के बीच विचारधारा तथा पार्टी प्राथमिकताओं को लेकर भी पुनर्विचार हो रहा है. ऐसी घटनाएं आगामी चुनावों और दलगत रणनीतियों पर भी असर डाल सकती हैं.

ये भी पढे़ं- दिग्विजय सिंह ने PM मोदी की पुरानी फोटो शेयर कर RSS की तारीफ की, सियासी बवाल मचने पर दी सफाई, जानिए क्या कहा

ज़रूर पढ़ें