MP News: ‘अरे छोड़िए..तुम कभी सोच भी सकते हो’, BJP में शामिल होने वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने दिया जवाब
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह(File Photo)
MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करने और आरएसएस-बीजेपी की तारीफ करने के बाद से ही सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. वहीं आरएसएस और बीजेपी की तारीफ करने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी दिग्विजय सिंह को बीजेपी शामिल होने का ऑफर दिया था. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने अब इसपर प्रतिक्रिया दी है.
BJP में शामिल होने के सवाल पर दिग्विजय बोले- अरे छोड़िए
भोपाल में दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया है. इस सवाल पर पहले तो दिग्विजय सिंह मुस्कराते हुए दिखाई दिए. इसके बाद जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘अरे छोड़िए…तुम कभी सोच भी सकते हो.’
मुख्यमंत्री और BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दिग्विजय को दिया ऑफर
दिग्विजय सिंह के आरएसएस और बीजेपी की तारीफ करने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने इसे सियासी मौके के रूप में लिया. डॉ. मोहन यादव कहा कि भाजपा में उनका स्वागत है. भाजपा एक ऐसा मंच है, जहां विचार और संगठन की ताकत की कद्र की जाती है.
वहीं हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि दिग्विजय सिंह के विचार भाजपा के विचारों से मेल खाते हैं और अगर वह चाहें तो वे भाजपा में आ सकते हैं.
‘सभी के अपने-अपने विचार हैं’
जहां एक ओर दिग्विजय सिंह ने आरएसएस और बीजेपी की तारीफ की है, तो वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने आरएसएस की तुलना अलकायदा से कर दी. मणिकम टैगोर के बयान को दिग्विजय सिंह ने निजी विचार बताया. दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘सबका अपना-अपना मत है और अपने-अपने विचार रख दिए हैं. मुझे इस पर अब कुछ नहीं कहना है. सबको अपनी बात रखने का हक है.’
ये भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी को उनकी पार्टी ही गंभीरता से नहीं लेती’, MP पहुंचे महाराष्ट्र के CM फडणवीस का कांग्रेस नेता पर निशाना