MP News: दिग्विजय सिंह ने किया मोहन भागवत का समर्थन, कहा- हिंदू नहीं, सनातन हमारा धर्म है
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
Digvijay Singh on Mohan Bhagwat: कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर हिंदू और हिंदुत्व को लेकर बात की है. दिग्विजय सिंह ने हिंदू शब्द की परिभाषा को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत का समर्थन किया है. हिंदू कोई वैदिक शब्द नहीं है. इसलिए मोहन भागवत सही कहते हैं कि हिंदू एक भौगोलिक शब्द है.
‘हिंदू वैदिक नहीं फारसी शब्द है’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमसब एक हैं, सबका मालिक एक है. हम लोग भारतीय हैं. भारतवर्ष संविधान में दिया गया नाम है. हिंदू शब्द कहां से आया है? हिंदू शब्द कोई वैदिक शब्द नहीं है, ये फारसी शब्द है. फारसी लोग जब यहां आए तो वो ‘स’ को ‘ह’ बोलते थे. सिंधु नदी के इस तरफ जो लोग रहते थे, वो हिंदू कहलाने लगे. इसलिए मोहन भागवत जी ठीक कहते हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब भारतीय हैं. हिंदू धर्म नहीं है. ये एक धर्म नहीं है, बल्कि ये एक भौगोलिक शब्द है. हमारा धर्म सनातन है. सनातन का मतलब होता है कि जिसका कोई अंत नहीं है. सनातन धर्म में हजारों वर्षों से अद्वैत वेदांत की चर्चा हुई है.’
‘BJP हिंदू के साथ नहीं, हिंदुत्व के साथ है’
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, ‘भाजपा हिंदुओं के साथ नहीं हिंदुत्व के साथ है. हिंदू सम्मेलन जगह-जगह हो रहे हैं. हमसे ही चंदा ले रहे हैं और हमको ही भंडारा खिला रहे हैं. ये कौन सा धर्म है. भाजपा और आरएसएस इनका कोई लेना देना धर्म से नहीं है. ये कहते हैं कि हिंदुओं एक हो जाओ, मुसलमानों से खतरा है. एआईएमआईएम के ओवैसी कहते हैं कि मुसलमानों एक हो जाओ, हिंदुओं से खतरा है. दोनों मिलकर खेल खेलते हैं. आपस की लड़ाई के कारण देश को खतरा है. सावरकर और जिन्ना ने देश का बंटवारा करवा दिया. अब देश नहीं शहरों और मोहल्लों का बंटवारा हो रहा है. ये बंटवारा क्यों हो रहा है, हमसब एक हैं. सबका मालिक है. हम लोग भारतीय हैं. सबका मालिक है. भारतवर्ष संविधान में दिया हुआ देश का नाम है. हिंदू शब्द वैदिक शब्द नहीं है. ये फारसी शब्द है. मोहन भागवत सही कहते हैं कि हिंदू शब्द हमारा नहीं है.’
ये भी पढे़ं: MP News: इंदौर के करोड़पति भिखारी पर प्रशासन का शिकंजा, सेवाधाम आश्रम भेजा गया, आय के स्रोतों की जांच होगी