Guna: एसपी के तबादले पर बवाल, दिग्विजय सिंह ने BJP पार्षद पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया, बोले- SP ने FIR की तो ट्रांसफर कर दिया

MP News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि गुना शांति प्रिय नगर है जिसे कुछ लोग बिगाड़ने में लगे हैं. ये बीजेपी के पार्षद महोदय अनेक बार इस प्रकार के कृत्य कर चुके हैं लेकिन हर बार इन्हें भाजपा के नेता बचा लेते हैं
digvijay singh (file photo)

दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

MP News: हनुमान जयंती (Hanuman Jyanti) के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के मामले में एसपी संजीव कुमार सिन्हा (Sanjeev Kumar Sinha) का ट्रांसफर कर दिया गया. उनकी जगह पर IPS अंकित सोनी (IPS Ankit Soni) को नया एसपी बनाया गया है. इस सियासत गरमा गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजिय सिंह (Digvijay Singh) ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी ने बीजेपी के पार्षद पर FIR की तो ट्रांसफर कर दिया.

‘गुना शांतिप्रिय शहर, कुछ लोग माहौल बिगाड़ने में लगे’

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि गुना शांति प्रिय नगर है जिसे कुछ लोग बिगाड़ने में लगे हैं. ये बीजेपी के पार्षद महोदय अनेक बार इस प्रकार के कृत्य कर चुके हैं लेकिन हर बार इन्हें भाजपा के नेता बचा लेते हैं.

उन्होंने आगे लिखा कि गुना पुलिस ने FIR कर दी तो उनका ट्रांसफर हो गया. उस पार्षद की शिकायत पर कुछ मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. क्या यह सब न्यायपूर्ण है? मैं आज तक यह नहीं समझ पाया इन नफरत फैलाने वालों को मस्जिद के सामने ही नाचने का मन क्यों होता है. यह भी खोज का विषय है. जरा सोचिए. जय सिया राम.

पीसीसी चीफ ने सरकार पर साधा निशाना

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, ‘अगर प्रशासन ने जुलूस निकालने की अनुमति दी थी, तो जुलूस वहीं से निकलना चाहिए और अगर जुलूस वहां से नहीं निकलता है तो प्रशासन पंगु है. गुना एसपी को हटा दिया गया क्यों कि एसपी ने जो दंगाई थे बीजेपी समर्थक उन पर कार्रवाई कर दी थी.

‘बीजेपी सरकार ने सिखाया सबक’

BJP प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि एमपी में पुलिस अधिकारी ईमानदारी से सेवा देते हैं. तबादलों पर राजनीति करने वाली यह वही कांग्रेस पार्टी है. उन्होंने आगे कहा कि गुना मामले में दंगाइयों के समर्थन में खड़ी थी. बीजेपी सरकार ने दंगाइयों को सबक सिखाया.

ये भी पढ़ें: विस्तार न्यूज़ की खबर का असर, बुजुर्ग को पीटने वाला डॉक्टर सस्पेंड, स्वास्थ्य अधिकारी को भी किया गया निलंबित

शोभायात्रा पर हुआ था हमला

शनिवार यानी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश गुना में शोभा यात्रा निकाली गई. जब ये यात्रा कर्नलगंज इलाके से गुजरी तो विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने जोर-जोर से डीजे बजाया गया.विवाद की स्थिति के बाद पथराव की घटना हुई. इस यात्रा का आयोजन बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह द्वारा किया जा रहा था. जुलूस इससे यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कहा जा रहा है कि दोनों की तरफ से पथराव हुआ. इसमें कई लोग घायल हो गए. इस पूरे मामले में पुलिस ने बीजेपी पार्षद समेत 18 खिलाफ मामला दर्ज किया था.

IPS अंकित सोनी को बनाया गया एसपी

घटना के बाद एसपी संजीव सिन्हा को हटाकर IPS अंकित सोनी को नया एसपी बना दिया गया है. सिन्हा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाकर भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें