दिग्विजय सिंह ने बताई एमपी में कमलनाथ सरकार गिरने की वजह, बोले- ये मेरा दुर्भाग्य है कि शायद मेरी कुंडली में…

MP News: इंटरव्यू के दौरान दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि ग्वालियर-चंबल से जुड़ी मांग मान ली गई होती तो क्या ऐसी नौबत नहीं आती? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये आइडोलॉजिकल क्लैश नहीं था बल्कि क्लैश ऑफ पर्सलानिटी हो गया
Digvijay Singh told the whole story of the fall of Congress government in Madhya Pradesh, blamed Kamal Nath

दिग्विजय सिंह ने बताई मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरने की वजह

MP News: पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान मध्य प्रदेश में 5 साल पहले कांग्रेस सरकार गिरने की पूरी कहानी सुनाई है. इंडिया टुडे ग्रुप के Tak चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान दिग्विजय सिंह ने बताया कि जिन लोगों पर हमें पूरा भरोसा था, उन्होंने हमें धोखा दिया. पूर्व सीएम कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की वह बात नहीं मानी, जिस पर डिनर के दौरान सहमति बनी थी. इसी वजह से सरकार गिर गई.

‘ये क्लैश ऑफ पर्सनालिटी बन गया’

इंटरव्यू के दौरान दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि ग्वालियर-चंबल से जुड़ी मांग मान ली गई होती तो क्या ऐसी नौबत नहीं आती? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये आइडोलॉजिकल क्लैश नहीं था बल्कि क्लैश ऑफ पर्सलानिटी हो गया. उन्होंने कहा कि मांग स्वीकार कर ली होती तो फिर ये नौबत नहीं आती.

जब उनसे पूछा गया कि क्या आपकी वजह से कमलनाथ सरकार गिरी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये झूठा प्रचार किया गया किया कि मेरी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की लड़ाई की वजह से सरकार गिर गई, लेकिन ये सच्चाई नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि ये मेरा दुर्भाग्य है कि मेरी कुंडली में ये है कि मुझ पर हमेशा ऐसे आरोप लगाए जाते हैं, जिसमें मैं दोषी नहीं होता हूं.

ये भी पढ़ें: Morena News: मुरैना में इंस्पेक्टर ने दिया इस्तीफा, एसपी पर लगाए आरोप, कहा- जलील करना आत्महत्या के लिए उकसाने जैसा

बीजेपी में शामिल हुए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

मध्य प्रदेश में साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला था. पार्टी ने कमलनाथ को सीएम बनाया था. कांग्रेस की 15 साल बाद सत्ता में वापसी हुई थी. कमलनाथ को सीएम बनाए जाने को लेकर अंदरूनी नारजगी थी, ऐसी खबरें आ रही थी. सरकार बनने के 15 महीने बाद मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावती सुर अपनाते हुए, बीजेपी ज्वॉइन कर ली. अपने साथ कई विधायक भी ले गए, जिससे कांग्रेस सरकार गिर गए.

ज़रूर पढ़ें