MP News: दिग्विजय सिंह नहीं लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव, बोले- मैं सीट खाली कर रहा हूं
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह(File Photo)
Digvijay Singh: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो अब सीट को खाली कर रहे हैं. लगातार दो बार राज्यसभा भेजे जाने के बाद कांग्रेस नेता ने तीसरी बार राज्यसभा चुनाव ना लड़ने का फैसला लिया है. अब वो मध्य प्रदेश में पूरी तरह सक्रिय होकर कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव की तैयारी करने में मदद करेंगे.
‘दलित नेता को राज्यसभा भेजना मेरे हाथ में नहीं’
वहीं दलित नेता को कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा भेजने को लेकर भी दिग्विजय सिंह ने बात की है. दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘ये मेरे हाथ में नहीं है. बस इतना जरूर है कि मैं सीट खाली कर रहा हूं.’
इसके पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने दिग्विजय सिंह को पत्र लिखा था. अहिरवार ने खाली हो रही सीट से दिग्विजय सिंह को राज्यसभा भेजने की मांग की थी. दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा था कि अगर मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री दलित समाज का बनेगा तो मुझे खुशी होगी. दिग्विजय के इस बयान के बाद ही प्रदीप अहिरवार ने दलित नेता को राज्यसभा भेजने की दिग्विजय सिंह से मांग की थी.
अप्रैल 2026 में खत्म हो रहा दूसरा कार्यकाल
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का दूसरा कार्यकाल अप्रैल 2026 में खत्म हो रहा है. लेकिन इसके पहले अटकलें थी कि वे शायद एक बार फिर राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नाम देंगे. लेकिन दिग्विजय के राज्यसभा का चुनाव ना लड़ने के ऐलान ने सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है.
राज्यसभा सीट के लिए ये हैं दावेदार
जहां एक ओर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने दलित नेता को राज्यसभा भेजने की बात कही है, वहीं दूसरी ओर कई दिग्गज मैदान में हैं. इस सीट के लिए कमलनाथ, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, मीनाक्षी नटराजन और पीसीसी चीफ जीतू पटवारीजैसे कई बड़े नाम चर्चा में हैं.
ये भी पढे़ं: चाइनीज मांझा खरीदने वाले हो जाएं सावधान! गैर-इरादतन हत्या का केस होगा दर्ज