दिग्विजय सिंह के बयान पर घमासान, तुलसी सिलावट बोले- सिंधिया जी तब भी सही थे और आज भी सही, डैमेज कंट्रोल में जुटे जीतू पटवारी
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल तस्वीर)
MP News: राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का बयान राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. पूर्व सीएम कमलनाथ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिए बयान पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस मामले में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि ये जनता के सामने आ गया कि कही न कही त्रुटि इनकी थी, सिंधिया जी तब भी सही थे आज भी सही हैं.
‘ये बहुत पुरानी बात हो चुकी है’
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच हो रही बयानबाजी पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस चेप्टर पर बात ही नहीं करना चाहिए, ये बहुत पुरानी बात हो चुकी है. अब दोनों पूर्व मुख्यमंत्री की खींचतान का औचित्य बनता नहीं है. लेकिन वे खुद मान रहे हैं कि कहीं न कहीं इनसे चूक हुई है.
उन्होंने आगे कहा कि देश के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सरकार बनाने में बड़ा योगदान था. ये जनता के सामने आ गया कि कहीं न कहीं त्रुटि इनकी थी. सिंधिया जी तब भी सही थे, आज भी सही हैं. सिंधिया जी ने कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता, सहायक शिक्षकों सहित कई मुद्दे उन्होंने उठाए थे, अब दोनों वरिष्ठ नेता मान रहे है कि वो सही थे. पूरा मध्य प्रदेश जानता है, आज दोनों पूर्व मुख्यमंत्री का बयान इस बात का संकेत है कि दोनों में कितना प्रेम है.
’45 साल का प्रेम, दोनों छोटे-बड़े भाई हैं’
कैबिनेट मंत्री के बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि 45 साल का प्रेम है, दोनों छोटे-बड़े भाई हैं. पुरानी बातों पर चर्चा करने का औचित्य नहीं है. दोनों की अपनी केमेस्ट्री है. हमें अब भविष्य देखना है, हमारी सरकार कैसे बने यह देखना है.
ये भी पढ़ें: ‘भुट्टा लेते जाइए सीएम साहब…’, महिला की आवाज सुनते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रुकवाया काफिला, फोटो भी क्लिक करवाई
‘कांग्रेस में स्थिति बद से बदतर हैं’
इस पूरे मामले में मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि पूरी कांग्रेस गुट और गिरोह में बंटी हुई है. कांग्रेस में स्थितियां बद से बदतर हो रही हैं. कमलनाथ सरकार तत्कालीन मंत्री जो आज नेता प्रतिपक्ष हैं,उन्होंने भी उस समय कई आरोप लगाए थे. कमलनाथ के ट्वीट के बाद जनता चाहती है कि वह खुलासा करें कि उनकी सरकार कौन चलाता था.