‘अल्पसंख्यकों पर अत्याचार’ वाले दिग्विजय सिंह के बयान पर बवाल, रामेश्वर शर्मा बोले- कट्टरवाद को बढ़ावा दे रहे
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा
MP News: इंकलाब मंच के नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद से बांग्लादेश उबल रहा है. अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की भी खबरें सामने आ रहा ही हैं. मैमनसिंह में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या भी कर दी गई थी. इस मामले में राजनीति हो रही है. इस मामले में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने पलटवार किया है.
‘कट्टरपंथी ताकतें अल्पसंख्यकों के खिलाफ’
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में दिग्विजय सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि बांग्लादेश में आंदोलन के बाद जब से सरकार बदली है, वहां (बांग्लादेश) वे सारे तत्व हैं जो धार्मिक उन्माद फैलाकर राजनीति करते हैं. जिनका विरोध शेख हसीना करती थीं. जिनका विरोध शेख मुजीब साहब ने किया था. उन्होंने आगे कहा कि ये जो हालात हमारे देश में हैं, यहां (भारत) वही धार्मिक उन्माद फैलाने वाली कट्टरपंथ ताकतें अल्पसंख्यकों के खिलाफ जो कार्रवाई कर रही हैं, ऐसा ही बिल्कुल वहां (बांग्लादेश) हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदुओं और ईसाईओं के साथ हो रहा है, उसकी निंदा करते हैं. देश के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करना चाहिए.
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, "बांग्लादेश में जब से आंदोलन होकर सरकार बदली है, वहां वो सारे तत्व हैं जो धार्मिक उन्माद फैलाकर राजनीति करते हैं। जिनका विरोध शेख हसीना करती थीं… हम बांग्लादेश में जो हमारे हिंदू भाईयों और ईसाइयों के साथ हो रहा है उसकी घोर… pic.twitter.com/KQkhIp7jyf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2025
कट्टरवाद को आप सहारा दे रहे हैं- रामेश्वर शर्मा
दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी ने विरोध जताया है. भोपाल के हुजूर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह भूल से मध्य प्रदेश के 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे. दिग्विजय सिंह तय नहीं कर पा रहे हैं कि हिंदुस्तान के नागरिक हैं कि पाकिस्तान के आईएसआईएस के एजेंट हैं. अंतर्राष्ट्रीय आतंकियों ने उन्हें सुपारी दे रखी है, वे उनकी तरफ से प्रवक्ता बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: उमंग सिंघार ने SIR प्रक्रिया पर उठाए सवाल, बोले- चुनाव आयोग के पास सर्वर नहीं, किस एजेंसी के पास जाएगा डेटा
उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान में मुसलमानों के साथ ऐसी कौन-सी घटना हुई, जिसका रिएक्शन बांग्लादेश में दिख रहा है. आतंकवाद का समर्थन करोगे तो ध्यान रखो हिंदुस्तान की जनता सब जानती है. मोहन शर्मा के मामले में भी अपने आतंकियों का साथ दिया. जब समय मिला आतंकियों को ‘जी’ करके सम्मानित किया. आज बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं को आग लगाई जा रही है. कट्टरवाद को आप सहारा दे रहे हैं, आतंकवाद को सहारा दे रहे हैं. आपका चरित्र बताता है कि आप अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस्लामी आतंकवाद के साथ हैं.