स्कूली बच्चों से उठवाए अनाज के बोरे, ट्रॉली में रखवाए खपरैल, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
स्कूली बच्चों से काम कराते हुए तस्वीरें वायरल
Viral News: सोशल मीडिया पर स्कूली बच्चों से काम कराते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें बच्चों से अनाज से भरे बोरे उठवाए जा रहे हैं. वहीं एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूली बच्चियों से घर बनाने में काम आने वाले खपरैल उठवाए जा रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर इन दिनों स्कूली छात्रों और छात्राओं से काम कराते हुए वीडियो और तस्वीर वायरल हो रही हैं. ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के डिंडोरी (Dindori) जिले के सक्का गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने बच्चों से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरे अनाज के बोरे उतरवाए जा रहे हैं. वहीं एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो गौराकन्हारी गांव का बताया जा रहा है. जिसमें स्कूल की ड्रैस पहले छात्राओं से घर बनाने में काम आने वाले खपरैल को ट्रॉली में रखवाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: स्कूली बच्चों से उठवाए अनाज के बोरे, ट्रॉली में रखवाए खपरैल, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है
इस मामले में अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है. शिक्षक या किसी अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है. जब बच्चों से काम कराया जा रहा था तब गांव में रहने वाले लोगों ने वीडियो और फोटो क्लिक करके उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.