MP News: छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के बाद कार्रवाई लगातार जारी, दिनेश मौर्य की जगह दिनेश श्रीवास्तव ड्रग कंट्रोलर बनाए गए
सीएम मोहन यादव के निर्देश पर ड्रग कंट्रोलर बदले गए.
MP News: मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले में शासन की तरफ से कार्रवाई लगातार जारी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश के बाद लगातार ताबड़तोड़ एक्शन लिए जा रहे हैं. दिनेश मौर्य को ड्रग कंट्रोलर के पद से हटाया जा चुका है. अब अगले आदेश तक दिनेश श्रीवास्तव ड्रग कंट्रोलर का पद संभालेंगे.
लोक स्वास्थ्य विभाग के संचालक के साथ ही निभाएंगे जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश शासन ने दिनेश मौर्य को ड्रग कंट्रोलर के पद से हटा दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में बताया गया है कि दिनेश मौर्य की जगह दिनेश श्रीवास्तव ड्रग कंट्रोलर का पद संभालेंगे. अब तक दिनेश श्रीवास्तव लोक स्वास्थ्य विभाग के संचालक का पद संभाल रहे थे लेकिन अब वो इसके साथ ही ड्रग कंट्रोलर की भी भी जिम्मेदारी निभाएंगे.
CM के आदेश पर गिरी 4 अधिकारियों पर गाज
मध्य प्रदेश में सिरप कांड में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री ने मामले में 3 ड्रग अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, जबकि एक अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया है. ज्वाइंट ड्रग कंट्रोलर शोभित कोष्टा, जबलपुर के ड्रग इंस्पेक्टर शरद जैन और छिंदवाड़ा ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य का ट्रांसफर किया गया है.