MP News: विंध्‍य को मिली नई हवाई सुविधा, रीवा से इंदौर के बीच 22 दिसंबर से शुरू होगी सीधी उड़ान

Rewa News: रीवा-दिल्ली उड़ान सेवा के बाद अब रीवा से इंदौर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट 22 दिसंबर से शुरू हो रही है. इससे रीवा के यात्रियों को आसानी होगी.
Indigo

इंडिगो फ्लाइट

MP News: मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र को एक और बड़ा तोहफ़ा मिलने जा रहा है. रीवा-दिल्ली उड़ान सेवा के बाद अब रीवा से इंदौर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट 22 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. इंडिगो ने इसके लिए आधिकारिक शेड्यूल 19 नवंबर को ही जारी कर दिया है.

रीवा-इंदौर का ऐसा रहेगा किराया

जानकारी के मुताबिक 22 दिसंबर से शुरू होने वाली रीवा से इंदौर की एकतरफा यात्रा का किराया 4528 रुपए तय किया गया है, जबकि अतिरिक्त सेवाओं के साथ यह 5578 रुपए होगा. वहीं इंदौर से रीवा आने का किराया 4258 रुपए रखा गया है. इंडिगो ने बताया कि रीवा अब मध्य प्रदेश में एयरलाइन का छठा गंतव्य है और यह नई सेवा टियर-2 और टियर-3 शहरों के बीच व्यापारिक और यात्रा के अवसरों को मजबूत करेगी.

इस कनेक्टिविटी से रीवा के यात्रियों को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, भुवनेश्वर, रायपुर, लखनऊ और नागपुर जैसे प्रमुख शहरों तक पहुंचने में और आसानी होगी. इन उड़ानों की बुकिंग वेबसाइट, मोबाइल ऐप और अधिकृत ट्रैवल पार्टनर्स पर शुरू हो चुकी है.

रीवा से होगा तीन उड़ानों का संचालन

इंदौर से रीवा के लिए फ्लाइट रोजाना संचालित होगी. 6ई 7363 इंदौर से सुबह 11:30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:15 बजे रीवा पहुंचेगी. वहीं 6ई 7364 रीवा से प्रतिदिन दोपहर 1:35 बजे रवाना होकर 3:25 बजे इंदौर पहुंचेगी. वर्तमान में रीवा एयरपोर्ट से 10 नवंबर को शुरू हुई रीवा-दिल्ली सेवा सप्ताह में तीन दिन चल रही है, लेकिन 22 दिसंबर से रीवा-इंदौर उड़ान जुड़ने के बाद यहां से कुल तीन उड़ानों का संचालन होने लगेगा, जिससे विंध्य क्षेत्र की हवाई सुविधाओं का और विस्तार होगा.

ये भी पढे़ं- महाराष्ट्र के अश्व मेले में मध्य प्रदेश की इस घोड़ी की खूब हो रही चर्चा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

ज़रूर पढ़ें