इंदौर को मिलेगी दो नई इंटरनेशनल फ्लाइट की सौगात, बैंकॉक और सिंगापुर के लिए शुरू होगी सीधी उड़ान

MP News: बैंकॉक और सिंगापुर की फ्लाइट के लिए सिविल एविएशन मिनिस्टर राममोमहन नायडू को सांसद शंकर लालवानी ने पत्र लिखा था
Indore airport (File photo)

इंदौर एयरपोर्ट (फाइल फोटो )

MP News: इंदौर (Indore) को दो नई इंटरनेशनल फ्लाइट (International Flight) की सौगात मिलने वाली है. बैंकॉक (Bangkok) और सिंगापुर (Singapore) के लिए फ्लाइट शहर के देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai International Airport) से शुरू होने जा रही हैं. थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक के लिए फ्लाइट पहले शुरू होगी फिर सिंगापुर के लिए शुरू होगी.

अभी एक इंटरनेशनल फ्लाइट के सहारे

इंदौर एयरपोर्ट से अभी एक फ्लाइट उड़ान भरती है. शारजाह के लिए ये उड़ान है. बैंकॉक और सिंगापुर के लिए फ्लाइट शुरू होने के बाद कुल तीन फ्लाइट हो जाएंगी. छुट्टियां मनाने के लिए अभी यात्रियों को मुंबई या दिल्ली होकर बैंकॉक और सिंगापुर जाना होता है. दोनों शहरों के लिए डाइरेक्ट फ्लाइट से यात्रा में आसानी होगी और खर्च भी कम होगा.

ये भी पढ़ें: अपने ही चालान पर साइन नहीं कर पाया कार चालक, पी रखी थी इतनी शराब, ऑटो से भेजना पड़ा घर

सांसद ने एविएशन मिनिस्टर को लिखा पत्र

बैंकॉक और सिंगापुर की फ्लाइट के लिए सिविल एविएशन मिनिस्टर राममोमहन नायडू को सांसद शंकर लालवानी ने पत्र लिखा था. इस पत्र का जवाब सकरात्मक आया है. जल्द ही इंदौर से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान शुरू हो जाएगी. जिसके लिए जल्द ही समर शेड्यूल जारी किया जाएगा. इसके अलावा सिंगापुर के लिए फ्लाइट इसके बाद शुरू होगी.

ज़रूर पढ़ें