MP News: इंदौर में चिल्लर के पैसों से करोड़पति बना दिव्यांग भिखारी, खुद की कार के लिए रखा था ड्राइवर, 3 पक्के मकान बनवाए
इंदौर में चिल्लर के पैसों से दिव्यांग भिखारी करोड़पति बना.
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक अजीबोगरीब हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है. शहर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए प्रशासन भिखारी उन्मूलन अभियान चला रहा है. इस दौरान जिला प्रशासन की टीम को एक दिव्यांग भिखारी मिला, जब टीम ने पड़ताल की तो वह करोड़पति निकला. इतना ही नहीं भिखारी ने अपनी कार चलाने के लिए ड्राइवर भी रखा हुआ है. शहर में तीन पक्के मकान भी हैं. भिखारी के पास करोड़ों की संपत्ति है.
पटिए वाली गाड़ी पर जाकर भीख मांगता था दिव्यांग
इंदौर में भिखारी मुक्त बनाने को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है. सराफा क्षेत्र में जब प्रशासन की टीम पहुंची तो उन्हें चिल्लर के पैसों से करोड़पति बनने वाला दिव्यांग भिखारी मिला. मांगीलाल नाम के दिव्यांग भिखारी की जब जांच की गई तो उसके पास करोड़ों की संपत्ति का पता चला. दिव्यांग पटिए वाली गाड़ी पर जाकर भीख मांगता था. जिसके बाद उसकी सहायता करने के लिए जिला प्रशासन की टीम पहुंची थी.
3 मकान, कार, ऑटो और ब्याज का धंधा
जांच में पता चला कि मांगीलाल ने भीख मांग-मांगकर बड़ी संपत्ति बना ली थी. दिव्यांग ने इंदौर में 3 पक्के मकान और कार खरीदी थी. इतना ही नहीं कार के लिए एक ड्राइवर भी रखा था, जिसे 12 हजार रुपये महीने की सैलरी देता था. इसके अलावा मांगीलाल के 3 ऑटो चलते थे और उसने ब्याज पर पैसे भी दे रखे थे.
भिखारियों के रेस्क्यू के लिए चल रहा अभियान
इंदौर शहर को भिखारी मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. 2024 से शुरू हुए इस अभियान में अब तक 4500 भिखारियों को भीख मांगने के काम को छुड़वाया गया है. इनमें से 1600 भिखारियों को उज्जैन के आश्रम में भेजा गया है. इसके साथ ही उनके 172 बच्चों का स्कूल में भी एडमिशन करावाया गया है. साथ ही कई भिखारियों के पुनर्वास की व्यवस्था भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: MP News: चित्रकूट में 22 बंदरों की मौत से हड़कंप, खून से लथपथ मिले शव