MP News: पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के घर चोरी के मामले में खुलासा, 2 रिवॉल्वर के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
पूर्व मंत्री के घर पर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के घर पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने अतीख खान और अफजल खान नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की 2 रिवॉल्वर, 2 आई फोन बरामद किए हैं. जांच में पता चला है कि आरोपियों के नाम पर पहले भी चोरी और अन्य अपराध के मुकदमे दर्ज हैं.
ताला तोड़कर हुई थी पूर्व मंत्री के घर पर चोरी
पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल की मां का 12 सितंबर को निधन हो गया था. जिसके बाद वह सपरिवार सीहोर के बकतरा गांव गए थे. इस दौरान 12 से 16 सितंबर को उनके घर में ताला तोड़कर आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी 50 लाख कैश समेत गहने और जेवर लेकर फरार हो गए.
खबर अपडेट की जा रही है…