Indore: 2 BJP पार्षदों के बीच विवाद, जीतू यादव पर कालरा ने लगाया बदसलूकी का आरोप, CM ने घटना की निंदा

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट किया कि इंदौर में कमलेश कालरा के निवास में घुसकर कुछ बदमाशों द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है
Dispute between two BJP councilors in Indore, 5 people arrested in the case

इंदौर में दो बीजेपी पार्षदों में विवाद, मामले में 5 लोग गिरफ्तार किए गए

MP News: इंदौर में बीजेपी के 2 पार्षदों के बीच घमासान मचा हुआ है. इसकी वजह एक कॉल रिकॉर्डिंग बनी है. जिसमें बीजेपी पार्षद नगर निगमकर्मी को कुछ काम के लिए बुला रहा है. निगमकर्मी पार्षद को दूसरे बीजेपी पार्षद और MIC सदस्य के नाम से धमाका रहा है. यह कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद MIC सदस्य इस कदर नाराज हुआ कि उसने अपने गुंडों को पार्षद के घर भेज दिया. वहां इन गुंडों ने नहाकर निकले पार्षद के बेटे को नंगा कर दिया. ये गुंडे यही नहीं रुके इन्होंने बीजेपी पार्षद की मां और पत्नी से भी बदसलूकी की.

कॉल रिकॉर्डिंग 1- पहली रिकॉर्डिंग जिसमें वार्ड 65 के बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा निगमकर्मी यतिन यादव को बुला रहे हैं लेकिन वह आने से मना कर रहा है.

कॉल रिकॉर्डिंग 2- दूसरी रिकॉर्डिंग जिसमें निगमकर्मी यतिन यादव वार्ड 24 के पार्षद MIC सदस्य जीतू यादव का नाम ले रहा है. जिस पर पार्षद कालरा भड़क गए. यतिन को गालियां देकर बोले…तेरे जीतू यादव को मैं नहीं डरता.

कॉल रिकॉर्डिंग 3- यह रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद MIC सदस्य जीतू यादव ने पार्षद कालरा को कॉल कर कहा कि तूने मेरा नाम कैसे लिया. मेरे 2 हजार लोग हैं, अब तुझे उन्हें जीवन भर झेलना है.

कॉल रिकॉर्डिंग 4- इसके बाद फिर कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच बात हुई. जिसमें MIC यादव अपनी ही पार्टी के पार्षद से कह रहे हैं कि संगठन-वंगठन गया चूल्हे में, जीतू यादव अलग है. अब तू भुगतने के लिए तैयार रहना.

कॉल रिकॉर्डिंग 5- इसके बाद 5वीं रिकॉर्डिंग वायरल हुई. जिसमें पार्षद कमलेश कालरा जीतू यादव को कॉल कर गिड़गिड़ा रहे हैं कि उन लोगों को मेरे घर से हटा लो, मेरी मां बुजुर्ग है. आप जैसा कहोगे मैं वैसे माफी का वीडियो बनाकर डाल दूंगा.

वायरल वीडियो- इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें गुंडे, पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसे वहां बाथरूम से नहाकर निकले उनके नाबालिग बेटे को बदमाशों ने नंगा कर दिया. कालरा की मां को गंदी-गंदी गालियां दीं.

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने जीतू पटवारी पर साधा निशाना, बोले- बाबा साहब के अपमान पर माफी मांगनी चाहिए

न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगा- कालरा

यह वीडियो वायरल होने के बाद ज्यादा बवाल मच गया. पार्षद कालरा के बेटे और मां के साथ हुई बदसलूकी के बाद सिंधी समाज आक्रोशित हो उठा. उन्होंने सिंधी कॉलोनी का बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा ने कहा कि यदि मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं परिवार सहित आत्महत्या कर लूंगा.

पुलिस ने दिया आश्वासन

7 जनवरी को जीतू यादव और उसके गुंडों पर कड़ी धाराओं में FIR दर्ज करने की मांग को लेकर सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया. यहां उन्हें मामले में पॉक्सो और आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज करने का आश्वासन दिया.

सिंधी समाज ने बीजेपी नगर अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

7 जनवरी को सिंधी समाज लोग बीजेपी कार्यालय पहुंचे. नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे को ज्ञापन सौंपकर जीतू यादव पर कार्रवाई करने की मांग की. इसके पहले ही नगर अध्यक्ष ने दोनों पार्षदों को नोटिस जारी कर 2 दिन में जवाब-तलब कर दिया था. दोनों से मिला जवाब अध्यक्ष ने पार्टी में ऊपर भेज दिया है. अब वहां से ही कार्रवाई होगी.

महापौर मामले की निंदा की

9 जनवरी को इस मामले को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ऑडियो रिकॉर्डिंग की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर गलत हरकत करने की कड़ी निंदा भी की.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने कहा कि कमलेश कालरा के घर में घुसे बदमाशों में से CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने 10 बदमाशों को चिन्हित कर उनमें से 5 को जूनी इंदौर पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. वही निगमकर्मी के साथ गाली गलौज करने पर पार्षद कमलेश कालरा के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया है.

जीतू यादव के समर्थकों ने कमिश्नर ऑफिस का किया घेराव

अपने कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज होने के बाद MIC सदस्य जीतू यादव ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य से अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कमिश्नर कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान सभी कार्यकर्ता बीजेपी की जगह जय भीम के दुपट्टे गले में डालकर पहुंचे.

‘गुंडों से मेरा कोई संबंध नहीं है’

कालरा को धमकाने के वायरल हुई रिकॉर्डिंग पर यादव ने कहा कि इसकी फोरेंसिक जांच होना चाहिए. कालरा के घर में घुसे गुंडों से कोई संबंध नहीं है. वहीं कालरा की मां और बेटे के साथ हुई हरकत की यादव ने निंदा की.

मुख्यमंत्री ने की घटना की निंदा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट किया कि इंदौर में कमलेश कालरा के निवास में घुसकर कुछ बदमाशों द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने आगे लिखा कि इस संबंध में पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य लोगों से पूछताछ करके 9 आरोपियों को चिन्हित किया है. जिसमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना में नाबालिक से दुर्व्यवहार भी शामिल था जिस कारण POCSO एक्ट के तहत भी कार्रवाई शामिल है. पुलिस को निर्देशित किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

ज़रूर पढ़ें