Bhopal News: कोलार में बोरे में भरे इंसानी शरीर के टुकड़े मिलने से हड़कंप, पुलिस के लिए शव की पहचान करना हुआ मुश्किल

Bhopal News: पुलिस ने गड्ढे में मिले इंसानी अंग के टुकड़े को जांच के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि किसी ने शव को टुकड़ों में काटकर बोरी में भरकर गड्ढे में फेंका हो.
Dead body found in Kolar, Bhopal

भोपाल के कोलार में पुलिस जांच में जुट गई है

Bhopal News: राजधानी भोपाल के कोलार में शव के टुकड़े मिलने इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को खोजने में जुटी हुई है. दरअसल, कोलार में सिक्स लेन रोड से सटे एक कंस्ट्रक्शन साइट में भरे पानी में तैरता हुआ एक बोरा मिला. इसमें इंसानी शरीर के अंगों के टुकड़ों भरे हुए थे. कुछ बच्चे कंस्ट्रक्शन साइट के आसपास खेल रहे थे. बच्चों ने तैरते हुए शरीर के अंगों को देखा, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देर रात तक घटनास्थल पर छानबीन करती रही.

पुलिस द्वारा पंप लगाकर कंस्ट्रक्शन साइट में भरे पानी को खाली करवाया गया. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर उतरे और छानबीन की. पुलिस को मिले शव के टुकड़े किसी महिला के होने की आशंका है. हालांकि यह बात जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.

स्थानीय रहवासियों के मुताबिक, जमीन पर विवाद होने के चलते यह आधा-अधूरा कंस्ट्रक्शन कई सालों से पड़ा है. जिससे बारिश का पानी कंस्ट्रक्शन साइट में भर गया है, जिसके कारण हो सकता है कि किसी ने हत्या के बाद इस जगह शव को ठिकाने लगाया हो.

बच्‍चों ने देखे टुकड़ो को तैराते हुए

इस घटना की शुरुआत तब हुई, जब वहां खेल रहे कुछ बच्चों ने पानी में तैरता हुआ इंसानी पैर का टुकड़ा देखा. डर और आश्चर्य के बीच बच्चों ने तुरंत इसकी सूचना परिजानों को दी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पुलिस ने गड्ढे में मिले इंसानी अंग के टुकड़े को जांच के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि किसी ने शव को टुकड़ों में काटकर बोरी में भरकर गड्ढे में फेंका हो. फिलहाल शव के कई हिस्से मिलना बाकी हैं और पुलिस को आशंका है कि गड्ढे में भरे पानी के अंदर शव के अन्य हिस्से या पूरी लाश मिल सकती है. इसीलिए पुलिस ने मोटर लगाकर गड्ढे का पानी खाली करवाया है. पानी निकालने के बाद सफाई कर्मचारी गड्ढे में उतरे और मलबे के बीच इंसानी अंगों की तलाश करने लगे.

पुलिस ने मांगी गुमशुदा लोगों की जानकारी

शव की पहचान करने के लिए कोलार पुलिस ने भोपाल और आसपास के थानों से गुमशुदा लोगों की जानकारी मंगाई है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश करेगी. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हत्या का मामला है या कुछ और. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है. कंस्ट्रक्शन साइट के आसपास रहने वाले लोग डरे हुए हैं और इस मामले की सच्चाई जानना चाहते हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी है, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि गड्ढे से और सबूत मिल सकते हैं, जो इस रहस्य को सुलझाने में मदद करेंगे. अभी तो यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- MP News: रीवा में तेज रफ्तार कार का कहर, तीन बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक मौत, 4 लोग घायल

पुलिस ने चलाया सर्चिग अभियान

घटना के दूसरे दिन भी पुलिस की छानबीन जारी रही. शव के बाकी टुकड़ों की तलाश के लिए पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया. घटनास्थल से आसपास के दो से तीन किलोमीटर के एरिया में पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. यह घटना अब रहस्य बन चुकी है कि क्या हत्या करके शव के टुकड़े-टुकड़े करके बोरी में भरकर पानी के अंदर फेंका गया या फिर मामला कुछ और ही है. जो भी हो लेकिन फिलहाल मामले में सस्पेंस बना हुआ है.

ज़रूर पढ़ें