147 किमी गलत रूट पर दौड़ी डबल डेकर मालगाड़ी, OHE केबिल से टकराई, खंडवा में टला बड़ा हादसा

Khandwa News: आंध्र प्रदेश से हरियाणा जा रही ये डबल डेकर ट्रेन 264 यूएसवी कार ले जा रही थी. इनकी कीमत करीब 66 करोड़ रुपये आंकी गई है
Double decker goods train reached Khandwa after travelling on wrong route for 147 km

147 किमी तक गलत रूट पर चलकर खंडवा पहुंची डबल डेकर मालगाड़ी

Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन (Khandwa Railway Station) पर एक बड़ा हादसा टल गया है. एक डबल डेकर मालगाड़ी गलत रूट पर चलते हुए खंडवा तक पहुंच गई. बताया जा रहा है कि जैसे ही गाड़ी OHE लाइन से टकराई तो बिजली सप्लाई बंद हो गई. किसी भी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ है और जान-माल की हानि नहीं हुई है.

जलगांव से अमलनेर जाना था खंडवा पहुंच गई

आंध्र प्रदेश के पेनुकोंडा से डबल डेकर मालगाड़ी को चलकर हरियाणा के गुरुग्राम के फारुखनगर जाना था. महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचने के बाद ट्रेन रास्ता भटक गई. बताया जा है कि ट्रेन को जलगांव के बाद गुजरात के अमलनेर होते हुए हरियाणा जाना था. लेकिन रेलवे कंट्रोलर की गलती की वजह से मालगाड़ी भुसावल होते हुए खंडवा पहुंच गई. ट्रेन 147 किमी तक गलत रूट पर दौड़ती रही. दोपहर 12 बजे जब ट्रेन खंडवा स्टेशन पहुंची. तब पता चला कि ट्रेन गलत रूट पर जा रही है.

264 यूएसवी ले जा रही थी ट्रेन

आंध्र प्रदेश से हरियाणा जा रही ये डबल डेकर ट्रेन 264 यूएसवी कार ले जा रही थी. इनकी कीमत करीब 66 करोड़ रुपये आंकी गई है. जैसे ही खंडवा स्टेशन पर ट्रेन OHE लाइन से टच हुई तो बिजली सप्लाई बंद हो गई. अगर ऐसा नहीं होता तो मालगाड़ी में रखी सभी एसयूवी जलकर खाक हो सकती थीं. खंडवा में रेलवे का यार्ड भी जल सकता था. ऐसे में वक्त रहते खंडवा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया.

ये भी पढ़ें: National Games में मध्य प्रदेश का शानदार प्रदर्शन, CM मोहन यादव ने बधाई देते हुए कहा- खिलाड़ियों ने पदकों का अर्धशतक लगाया

18 स्टेशन ने दिखाई हरी झंडी

भुसावल से खंडवा पहुंच ट्रेन को रास्ते में 18 स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई गई. किसी भी स्टेशन पर इस बात की तहकीकात नहीं की गई कि ट्रेन सही रूट और ट्रैक पर है या नहीं. स्टेशन मास्टर ने हरी झंडी दिखाकर आगे की ओर रवाना करते गए.

5 घंटे बाद भुसावल की ओर रवाना किया गया

खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन के बारे में जाना गया. इटारसी स्टेशन की ओर जा रही ट्रेन को 5 घंटे बाद भुसावल की ओर रवाना किया गया. इस ट्रेन में 33 बोगियां थीं.

ज़रूर पढ़ें