MP News: रीवा के रघुराज किशोर तिवारी बने ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले- छात्रों को सही संस्कार और प्रशिक्षण देना प्राथमिकता

MP News: ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री के पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया मुंबई में हुई. इसमें अध्यक्ष के तौर पर रीवा के रघुराज किशोर तिवारी और राष्ट्रीय महामंत्री के पद के लिए इंदौर के डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी को चुना गया है. ABVP का 71वां अधिवेशन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित किया जाएगा.
Dr Raghuraj Kishore Tiwari of Rewa became the national president of Akhil Vidyarthi Parishad.

रीवा के रघुराज किशोर तिवारी ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

MP News: मध्य प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार हुआ है कि विंध्य की धरती को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राप्त हुआ है,प्रोफेसर रघुराज किशोर तिवारी को एबीवीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. जो ना केवल विंध्य के लिए बल्कि संपूर्ण मध्य प्रदेश के लिए गर्व का विषय है. रघुराज किशोर तिवारी का लंबा अनुभव रहा है, उनकी इस नियुक्ति के बाद निवास में लोग बधाइयां देने पहुंच रहे विस्तार न्यूज से बातचीत करते हुए रघुराज किशोर तिवारी ने कहा कि छात्र संगठन से जुड़े हुए छात्रों को सही संस्कार और प्रशिक्षण देना उनकी प्राथमिकता होगी.

‘पंच परिवर्तन को कैंपस-कैंपस लेकर जाएंगे’

रघुराज किशोर तिवारी ने कहा कि संगठन में अलग-अलग पदों पर कार्य करते हुए कार्यकर्ता को अपेक्षा होती है. संगठन जो तय करता है, वह सर्वोपरि होता है. सभी प्रति आभार है. ABVP में छात्रों के लिए कार्य होता है. छात्रों को देश भक्ति भाव सिखाया जाएगा और अच्छे संस्कार की सीख दी जाएगा. हमारा लक्ष्य रहेगा कि अधिक से अधिक प्रशिक्षित छात्र संगठन में आएं. संगठन का शताब्दी वर्ष चल रहा है, पंच परिवर्तन को लेकर कैंपस-कैंपस में जाएंगे. नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे.

71वें अधिवेशन में संभालेंगे कार्यभार

ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री के पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया मुंबई में हुई. इसमें अध्यक्ष के तौर पर रीवा के रघुराज किशोर तिवारी और राष्ट्रीय महामंत्री के पद के लिए इंदौर के डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी को चुना गया है. ABVP का 71वां अधिवेशन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित किया जाएगा. ये अधिवेशन 28, 29 और 30 नवंबर को होगा. इस दौरान दोनों पदाधिकारी पद ग्रहण करेंगे.

ये भी पढ़ें: MP News: मॉडल खुशबू हत्याकांड मामला, बुर्के वाली फोटो में आधार कार्ड आया सामने, परिजनों ने लगाए धर्म परिवर्तन कराने के आरोप

कृषि विज्ञान से पीएचडी हैं

डॉक्टर रघुराज किशोर तिवारी ने जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर से कृषि विज्ञान में पीएचडी की है. वर्तमान में वे उसी विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में कृषि विज्ञान विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. साल 1987 से ABVP से जुड़े हैं और विद्यार्थी जीवन से ही संगठन में सक्रिय रहे हैं. रीवा में स्थित कृषि महाविद्यालय के निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं और महाकौशल प्रांत मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.

ज़रूर पढ़ें