Drugs Jihad: आरोपी यासीन अहमद पर रेप मामले में एक और FIR, दोस्त की वाइफ के साथ चैट वायरल, जबरदस्ती ड्रग्स बेचने का आरोप

MP News: पीड़ित युवती ने ये भी बताया कि फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने अलग-अलग जगहों पर उसका शारीरिक शोषण किया. यासीन पर अबतक अलग-अलग मामलों में 6 FIR दर्ज हो चुकी है
Yasin Ahmed (file photo)

आरोपी यासीन (फाइल फोटो)

Drugs Jihad: ड्रग्स जिहाद के मुख्य आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली पर एक और मामला दर्ज हुआ है. एक युवती ने यासीन के खिलाफ एमपी नगर पुलिस थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है. पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. पुलिस इस बारे में यासीन अहमद से पूछताछ कर रही है.

यासीन पर 6वां केस दर्ज

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लगभग दो साल पहले भोपाल के एमपी नगर स्थित एक क्लब में यासीन अहमद से उसकी मुलाकात हुई थी. युवती डीजे म्यूजिक सीख रही थी. यासीन उस समय पार्टियों में डीजे का काम करता था. इस वजह से दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी. युवती ने आगे बताया कि इसके कुछ दिनों बाद आरोपी ने उसे एक फाइव स्टार होटल में मिलने के लिए बुलाया. यहां यासीन ने उसके साथ शादी का झांसा देकर रेप किया.

पीड़ित युवती ने ये भी बताया कि फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने अलग-अलग जगहों पर उसका शारीरिक शोषण किया. यासीन पर अबतक अलग-अलग मामलों में 6 FIR दर्ज हो चुकी है. क्राइम ब्रांच, तलैया, कोह-ए-फिजा और एमपी नगर पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में ATS ने अफगानी नागरिक को किया गिरफ्तार, 10 साल से छिपकर रह रहा था, बनवा रखा था पासपोर्ट

आरोपी की चैट हुई वायरल

आरोपी यासीन अहमद की व्हाट्सएप चैट्स वायरल हो गई. यासीन एक लड़की को ड्रग्स के लिए ऑफर दे रहा है. बताया जा रहा है कि ये ऑफर आरोपी ने अपने दोस्त की वाइफ को दिया था. जब लड़की ने उसे जवाब नहीं दिया तो उसने कॉल कर दिया. इसके बाद लड़की ने उसे व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया. यासीन लड़कियों को फोन और मैसेज करके परेशान करता था.

ज़रूर पढ़ें