MP News: पशुपालन विभाग की जमीन पर मछली परिवार की अवैध कॉलोनी का मामला, प्रशासन ने नोटिस देकर कागज दिखाने को कहा

MP News: पशुपालन विभाग की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस जारी किया गया है. रहवासियों को जमीन से जुड़े दस्तावेजों को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा गया है. दस्तावेज पेश ना करने पर कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई है
Drugs Jihad: Case of illegal occupation of Animal Husbandry Department's land, administration issued notices

भोपाल: पशुपालन विभाग की जमीन पर कब्जा, प्रशासन ने नोटिस जारी किए

MP News: ड्रग्स जिहाद के आरोपी मछली परिवार के अवैध कॉलोनी पर प्रशासन ने एक्शन लिया है. पशुपालन विभाग की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस जारी किया गया है. रहवासियों को जमीन से जुड़े दस्तावेजों को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा गया है. दस्तावेज पेश ना करने पर कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई है. सबसे ज्यादा नोटिस डायमंड सिटी कॉलोनी के रहवासियों को मिले हैं. यहां 20 मकानों को नोटिस देकर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

दस्तावेज सही ना होने पर होगी बुलडोजर कार्रवाई

प्रशासन ने ये भी कहा है कि दस्तावेज सही ना पाए जाने पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी. आदेश में कहा गया है कि आपके द्वारा पशुपालन विभाग को आवंटित शासकीय भूमि पर मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है. इस मामले में 18 सितंबर से दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी. सुनवाई वाले दिन कब्जाधारियों को दस्तावेज के साथ कोर्ट में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: MP News: भोजपुर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, 100 चेक बाउंस होने का मामला, कई बैंकों में मिले फर्जी खाते

65 एकड़ जमीन पर कब्जा

भोपाल के कोकता इलाके में स्थित मछली परिवार की हवेली पर बुलडोजर कार्रवाई करने के बाद अब इससे जुड़े मामलों में कार्रवाई तेज हो गई है. मछली गैंग से जुड़ी संपत्तियों की बारीकी से जांच की जा रही है. सीमांकन में ये बात सामने आई थी कि मछली गैंग ने पशुपालन विभाग की 65 एकड़ जमीन पर कब्जा करके कॉलोनियों को विकसित किया है. इन कॉलोनियों में प्लॉट काटकर बेच दिए गए हैं.

ज़रूर पढ़ें