Drugs Jihad: आरोपी यासीन और शाहवर के रिश्तेदारों और दोस्तों की मुश्किलें बढ़ी, लिस्ट होगी तैयार, पूछताछ की जाएगी
आरोपी यासीन अहमद और शावर अहमद (फाइल फोटो)
Drugs Jihad: ड्रग्स जिहाद मामले में मुख्य आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली और शाहवर से मंगलवार को भोपाल क्राइम ब्रांच ने आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की. इसके साथ ही दोनों आरोपियों के रिश्तेदारों और दोस्तों की मुसीबत बढ़ने वाली है. क्राइम ब्रांच की टीम रिश्तेदारों और दोस्तों की सूची तैयार कर रही है. ड्रग्स जिहाद और आर्म्स डील के कनेक्शन को लेकर पूछताछ की जाएगी.
50 करोड़ की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर
आरोपी ने सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था. मछली परिवार के करोड़ों के अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया है. 50 करोड़ रुपये की जमीन को खाली कराया गया है. कुल 6 की प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की जाएगी.
क्या है ड्रग्स जिहाद का पूरा मामला?
ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद के खिलाफ निशातपुरा पुलिस थाने में छेड़छाड़ और जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में FIR दर्ज हुई थी. यह FIR 16 जनवरी 2025 को एक युवती ने तस्कर यासीन से प्रताड़ित होकर दर्ज कराई थी. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी ने बताया था कि यासीन ने युवती के मंगेतर को किसी मामले में जेल भिजवा दिया था. मंगेतर के जेल जाते ही युवती की शादी टूट गई थी, जिस कारण यासीन ने युवती पर यातनाएं शुरू कर दी.
जानकारी के मुताबिक ड्रग्स तस्कर यासीन ने पहले क्लब डांस और पब के नाम फिर डरा-धमकाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने चाहे. जब युवती ने इसका विरोध किया तो यासीन ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने छेड़छाड़ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और धमकाने की धाराओं में उसके खिलाफ FIR दर्ज की थी.