Video: सीधी में नशेड़ी युवकों ने स्कूली वैन में की तोड़फोड़, अंदर बैठे बच्चे सहम गए; ड्राइवर को भी पीटा
नशेड़ी युवकों ने स्कूली वैन में तोड़फोड़ की.
Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में नशेड़ी युवकों ने स्कूली वैन में जमकर तोड़फोड़ की. आरोपियों ने वैन के शीशे तोड़ दिया. जिससे वैन के अंदर बैठे बच्चे सहम गए. नशे में धुत 2 युवकों ने ड्राइवर से भी मारपीट की है. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पूरा मामला जमोडी थाना क्षेत्र के नेबूहा का है. घटना 28 मार्च की बताई जा रही है. लेकिन घटना का वीडियो अभी सामने आया है. इंडियन एक्सीलेंसी पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी. तभी बाइक सवार युवकों ने बाइक को वैन के आगे लगा दिया. इसके बाद ड्राइवर को बाहर निकालकर मारपीट करने लगे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.