MP News: कोहरे से थमी परिवहन की रफ्तार! दिल्ली से भोपाल की 2 फ्लाइट कैंसिल, 24 ट्रेनें हुईं लेट
कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
MP News: मध्य प्रदेश में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. सर्दी के सितम के बाद अब लोग कोहरे की मार झेल रहे हैं. घने कोहरे ने परिवहन की रफ्तार रोक दी है. दिल्ली से भोपाल आने वाली इंडिगो एयरलाइन की दो फ्लाइट्स सोमवार (15 दिसंबर) कैंसिल रहीं. वहीं इंडिगो की सुबह आने वाली फ्लाइट करीब चार घंटे देरी लगभग दोपहर 2 बजे भोपाल पहुंची.
एयर इंडिया की फ्लाइट 4 घंटे देरी से पहुंची
दिल्ली से भोपाल आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट भी करीब चार घंटे की देरी से दोपहर 12:30 बजे पहुंची. एयर इंडिया की दोपहर की फ्लाइट भी लगभग चार घंटे देरी से आई. वहीं शाम की फ्लाइट AI-2759 तय समय से करीब दो घंटे बाद भोपाल पहुंची.
कोहरे की वजह से 24 ट्रेनें लेट रहीं
उत्तर भारत में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल में चल रहे कार्य और कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट चल रही हैं. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 24 ट्रेनें सोमवार लेट रहीं. लश्कर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9.10 घंटे लेट रही. केरल एक्सप्रेस 8.09 घंटे, झेलम एक्सप्रेस 5.19 घंटे, कर्नाटका एक्सप्रेस 3.06 घंटे, पातालकोट एक्सप्रेस 2.19 घंटे, कामायनी एक्सप्रेस 2.22 घंटे, बलिया-दादर सेंट्रल स्पेशल 3.30 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 4.39 घंटे, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 2.37 घंटे, पंजाब मेल 2.45 घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस 4.50 घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस दो घंटे, दक्षिण एक्सप्रेस 4.45 घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 1.20 घंटे लेट रहीं.
ये भी पढ़ें: MP News: विधानसभा के विशेष सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, आज होगी विधायक दल की बैठक
दिल्ली एयरपोर्ट पर 50 मीटर विजिबिलिटी
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई. इस वजह से फ्लाइट्स के संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट से 228 फ्लाइट्स रद्द रहीं और 5 को डायवर्ट करना पड़ा, इसका असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला.