भीषण ठंड से स्कूली छात्रों को राहत, तीन जिलों में स्कूल का समय बदला, अनूपपुर में 11 बजे खुलेंगे विद्यालय

MP School Timing Change: अनूपपुर जिले में कड़ाके की सर्दी हो रही है. इस वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. अब जिला प्रशासन ने स्टूडेंट्स को राहत दी है. जिले में स्कूल अब दो पालियों में लगेंगे.
School timings changed in MP due to cold weather

एमपी में ठंड की वजह से स्‍कूल का समय बदला

MP School Timing Change: मध्य प्रदेश में भीषण सर्दी का दौर जारी है. लोगों को तीव्र शीत लहर का सामना करना पड़ रहा है. हाड़ कंपाने वाली ठंड से बड़े-बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे जा रहा है. सुबह स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स को ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर झेलना पड़ रहा है. अब तीन जिलों में बच्चों को राहत मिली है. धार, सीहोर और अनूपपुर में स्कूल खुलने का समय बदला गया है.

अनूपपुर में सुबह 11 बजे लगेगी पहली पाली

धार जिले में जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है. स्कूल के खुलने के समय में बदलाव किया गया. अब नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए विद्यालय सुबह 9.30 बजे खुलेंगे. वहीं, 9वीं से लेकर 12 वीं तक की कक्षा पहले की समय पर जारी रहेंगी. वहीं, सीहोर में मंगलवार से नर्सरी से लेकर 12वीं तक के लिए विद्यालय का समय सुबह 9.30 बजे कर दिया गया है.

अनूपपुर जिले में कड़ाके की सर्दी हो रही है. इस वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. अब जिला प्रशासन ने स्टूडेंट्स को राहत दी है. जिले में स्कूल अब दो पालियों में लगेंगे. एक पाली वाले स्कूल सुबह 11 बजे खुलेंगे जो शाम 4 बजे तक जारी रहेंगे. वहीं दो पाली स्कूल सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे. जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएससी समेत प्रत्येक स्कूलों पर लागू रहेगा.

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: अब मोहन कैबिनेट होगी ‘डिजिटल’, मंत्रियों को मिलेंगे टेबलेट, कई अहम प्रस्तावों पर भी लगेगी मुहर

24 जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित

मध्य प्रदेश के 24 जिलों के बच्चों को सर्दी से राहत देते हुए अवकाश की घोषणा की गई है. इन जिलों में इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, शाजापुर, विदिशा, ग्वालियर, अशोकनगर, रायसेन, आगर मालवा, भिंड, टीकमगढ़, हरदा, नीमच, रतलाम, राजगढ़, मंडला, जबलपुर, दमोह, डिंडोरी, नर्मदापुरम, झाबुआ, छतरपुर, सीधी और बैतूल शामिल हैं. राजधानी भोपाल में भी स्कूलों में छुट्टी की मांग की जा रही है. हालांकि स्कूल के खुलने का समय बदला गया है, अब सुबह 9.30 बजे विद्यालय खुलेंगे.

ज़रूर पढ़ें