MP News: फैसला ऑन द स्पॉट! जनसुनवाई में शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने पटवारी को तुरंत सस्पेंड किया
कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान पटवारी को तुरंत सस्पेंड किया.
MP News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में जनसुनवाई के दौरान शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने ‘फैसला ऑन दा स्पॉट’ कर दिया. दरअसल बुधवार को दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े बसई पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर को पटवारी शैलेंद्र शर्मा की शिकायत मिली. इस दौरान कलेक्टर गुस्सा गए और तुरंत ही पटवारी को सस्पेंड कर दिया.
‘ये नौकरी नहीं करेगा, इसे तुरंत सस्पेंड करो’
दतिया के बसई में जनसुनवाई के दौरान पटवारी शैलेंद्र शर्मा की शिकायत सुनकर कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े भड़क गए. उन्होंने पटवारी को जमकर फटकार लगाई. कलेक्टर ने कहा, ‘अब ये नौकरी नहीं करेगा, इसको तुरंत सस्पेंड करो.’
कलेक्टर ने कहा कि नया पटवारी नेताओं के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए काम करने वाला होना चाहिए. कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े का आरोप है कि पटवारी शैलेंद्र शर्मा नेताओं के दबाव में काम करते हैं.
गलत जानकारी देने का आरोप लगाया
दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े बुधवार को बसई गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं. ग्रामीणों ने पटवारी शैलेंद्र शर्मा पर आरोप लगाया कि वह नेताओं के दबाव में काम करता है और जनहित से अधिक रसूखदारों के पक्ष में कार्य करता है. जब पटवारी ने सार्वजनिक नाली (drain) को लेकर कलेक्टर को गलत जानकारी दी और स्थिति को छिपाने की कोशिश की, तो स्वप्निल वानखड़े का गुस्सा बढ़ गया. उन्होंने सीधी बात कहते हुए मौके पर ही पटवारी को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया.
तहसीलदार को चेतावनी दी- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
कलेक्टर ने केवल पटवारी को ही नहीं, तहसीलदार को भी चेतावनी दी कि नाली की
समस्या का आज ही समाधान निकाल लिया जाए. अगर सही समय पर काम नहीं किया गया तो तहसीलदार के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे साफ संदेश गया कि प्रशासन अब कार्यों में ढील नहीं देगा और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढे़ं: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में धन वर्षा! भक्तों ने जमकर किया दान, दानपेटियों से निकले पौने 2 करोड़