Gwalior: जन सुनवाई के दौरान SDM और शिकायतकर्ता के बीच झूमाझटकी, हंगामा करने पर युवक को ढकेला
ग्वालियर में SDM और युवक के बीच झूमाझटकी
Gwalior News: ग्वालियर में जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक युवक ने मुरार क्षेत्र के करगवां गांव में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई न होने को लेकर नाराजगी जताई. शिकायतकर्ता मिथुन और मौके पर मौजूद एसडीएम के बीच कहासुनी हो गई, जो बाद में झड़प में बदल गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बहस के दौरान एसडीएम ने युवक को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद मौके पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को बुलाया गया और मिथुन को हिरासत में ले लिया गया.
अवैध कॉलोनी को लेकर दर्ज करवाई थी शिकायत
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मिथुन ने पहली बार 14 मार्च 2023 को अवैध कॉलोनी की शिकायत दर्ज कराई थी और तब से हर जनसुनवाई में आवेदन दे रहा था. लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा. कार्रवाई ना होने से नाराज होकर उसने जनसुनवाई में आवाज उठाई, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया. घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और जनसुनवाई कुछ देर के लिए बाधित हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
‘3 साल से अवैध कॉलोनी निर्माण की शिकायत कर रहा हूं’
उपनगर मुरार करगवां निवासी मिथुन परिहार 14 मार्च 2023 को जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे और बड़ागांव के आगे करगवां में भू-माफिया द्वारा अवैध कॉलोनी के निर्माण की शिकायत की.उन्होंने आरोप लगाया कि जिस भूमि पर कॉलोनी बनाई जा रही है, उसमें सरकारी जमीन भी है. इस कॉलोनी से आसपास के लोग परेशान हैं. तब उसे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद से वह लगातार जनसुनवाई में इस मामले का उठा रहा है और हर बार उसे कार्रवाई का आश्वासन मिलता है.
पीड़ित शिकायतकर्ता मिथुन परिहार ने बताया कि वह तीन साल से अवैध कॉलोनी निर्माण की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. जब भी वह जनसुनवाई में पहुंचते हैं सिर्फ यही आश्वासन मिलता है कि जांच कर कार्रवाई करेंगे. लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ है. आज जब कहा कि मुझे आश्वासन नहीं एक्शन चाहिए तो मेरे साथ मारपीट की गई है.