Madhya Pradesh में ई-ऑफिस सिस्टम लागू, सीएम ने किया शुभारंभ, अब सरकारी फाइलें होंगी ऑनलाइन मूव
MP News: मध्य प्रदेश में ई-ऑफिस (E-Office) सिस्टम लागू हो गया है. सीएम ऑफिस, मुख्य सचिव ऑफिस समेत सभी विभागों में अब ये सिस्टम लागू हो गया है. सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने नए साल के पहले दिन इसका शुभारंभ किया. इसके तहत नोटशीट (Notesheet) और फाइल एक विभाग से दूसरे विभाग ऑनलाइन मूव होंगी.
पारदर्शिता के साथ होगा काम- सीएम
सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सुशासन के पथ पर अग्रसर हमारा मध्यप्रदेश. सीएम आवास स्थित समत्व भवन से ई-ऑफिस क्रियान्वयन प्रणाली का शुभारंभ किया.
मध्य प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व तथा प्रभावी प्रगति का परिचायक है. इसके तहत पारदर्शिता, तत्परता और जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का लक्ष्य पूर्ण होगा.
ये भी पढ़ें: MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 16 फरवरी को होगी परीक्षा, देखें फॉर्म भरने की लास्ट डेट
सरकार का लक्ष्य डिजिटाइजेशन- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि अनेक जन हितैषी कार्यक्रमों, गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग के कल्याण को फोकस करते हुए मध्यप्रदेश सरकार डिजिटाइजेशन के माध्यम से आगे बढ़ना चाहती है.
तीन चरणों में लागू होगा ई-ऑफिस सिस्टम
पूरा सिस्टम तीन चरणों में लागू होगा. पहले चरण में मंत्रालय नोटशीट और फाइल को एक जगह से दूसरी जगह ऑनलाइन मूव कर सकेंगे. इसके बाद सभी विभागों में ये सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके निचले स्तर पर ये सुविधा मिलेगी.